Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 7 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-308

लोगों के बीच पका हुआ भोजन के पैकेट का किया गया वितरण...

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले मे लॉक डाउन प्रभावी है।विभिन्न माध्यमों से लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है।बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने के लिए लोगों से कहा जा रहा है।आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं।राशन एवं अन्य सामग्री लोगों को दी जा रही है।कई जगहों पर लोगों को दाल भात खिलायी जा रही है।
इसी क्रम में मसलिया प्रखंड में लोगों के बीच पका हुआ भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।लोगों ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की खूब सराहना की।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो यह जिला प्रशासन का प्रयास है।लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है।किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाये गए हैं,जो 24x7 कार्यरत है।कंट्रोल रूम में कॉल कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता है।आगर आमजनों को किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 9508250080 एवं 9934414404 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।



No comments:

Post a Comment