Tuesday 14 April 2020

दिनांक- 11अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-329


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा जिन लोगों का क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे हो जाएंगे उन्हें रिलीफ सेंटर में रखा जाएगा। क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्वॉरेंटाइन सेंटर में काम कर रहे सभी कर्मी ग्लब्स, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। ग्राम स्तर पर कमेटी बनाया जाए, ताकि उनपर 14 अप्रैल के बाद दूसरे जिला या राज्य से आने वाले लोगों के देखरेख की जिम्मेदारी दी जा सके। सारे चेकपोस्ट पर वाहनों की व्यवस्था रहेगी। जो भी लोग जिस भी प्रखंड के होंगे उन्हें वहीं पहुंचाया जाएगा। कोविड-19 के लिए योगदान दे रहे डॉक्टरों की रहने खाने की सारी व्यवस्था रहे। कोविड-19 इलाज के उपरांत डॉक्टरों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सोमवार को बैंक खुलेगा जिसमें काफी संख्या में लोग बैंक से पैसे निकासी करने आएंगे। सभी बैंकों में 1 मीटर की दूरी पर 50 से 60 सर्कल बनाया जाए। बैंक में अगर किसी प्रकार की भीड़ दिखती है या सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं किया गया तो बैंक कर्मियों पर कार्रवाई किया जाएगा।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment