Thursday, 2 April 2020

दिनांक- 2 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-293

सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला अन्तर्गत सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को 3 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत महिला जन-धन खाता धारकों को जनधन की राशि वितरण करने का निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर भारत सरकार के द्वारा महिलाओं के जनधन खातों में ₹500 की राशि दी जानी है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के वैसे खाता धारक जिनके खाता का अंतिम अंक 0 तथा 1 है वे 3 अप्रैल को बैंक पहुंचकर राशि की निकासी कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार जिनके खाता का अंतिम अंक 2 तथा 3 हो वे 4 अप्रैल को अपने खाता से निकासी कर सकते हैं। 4 तथा 5 अंक वाले 7 अप्रैल को ,6 तथा 7 अंक वाले 8 अप्रैल को एवं 8 तथा 9 अंक वाले 9 अप्रैल को निकासी कर सकेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी बैंक शाखा प्रबंधक खाताधारकों के बीच राशि वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसे सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि को सभी बैंक नॉर्मल बैंकिंग ऑवर तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शाखा प्रबंधक एवं बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट उपरोक्त राशि को लाभुकों के मध्य वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं यदि संभव हो तो जनधन की राशि लागू को डोर टू डोर उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की तादाद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शाखाओं में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए जाएंगे ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे।

No comments:

Post a Comment