Tuesday, 14 April 2020

दिनांक- 13 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-333

बैंकों द्वारा कराया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन...

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं।सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को समय-समय पर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है।इस संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं।इस महामारी के दौरान लोगों को कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन के दौरान भी कई जरूरी सेवाओं को चालू रखा गया है।इनमें बैंकिंग सेवा भी महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 रुपये की राशि भेजी गई है। इस राशि को निकालने के लिए लोग बड़ी संख्या में विभिन्न बैंकों के शाखाओं में पहुंच रहे हैं।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसे ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओं के बाहर मार्किंग भी की गई है।सुरक्षा बल के जवान भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पूर्व में ही सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का निदेश दिया है।कई शाखाओं से सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं कराने को लेकर स्पष्टीकरण भी किया है।




No comments:

Post a Comment