Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 09 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-318


शब-ए-बारात के मौके पर आप सभी मुस्लिम समुदाय के भाइयों से अपील है कि शब-ए-बारात के मौके पर दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही इबादत और दुआ करें। इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है। ऐसे में यह समय घर पर ही रहकर इबादत और नमाज पढऩे का है। इस समय दुआ के लिए घर से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती है
-------------------------------------राजेश्वरी बी, उपायुक्त दुमका


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment