Wednesday 15 April 2020

दिनांक- 15 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-344



पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु घोषित लॉक डाउन प्रभावित रहने के बावजूद बहुत सारे जनप्रतिनिधि, विधायक,पूर्व विधायक, जिला परिषद, एनजीओ, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लोगों के बीच सामग्री, खाना, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन पैसा इत्यादि बांटा जा रहा है। इस संबंध में कोई भी सूचना जिला प्रशासन को या नजदीकी थाना प्रभारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं दिया जा रहा है। बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन किए हुए हाट बाजार में सामग्री बांटा जा रहा है। जो लॉक डाउन नियमों का घोर उल्लंघन है। इससे कोरोना वायरस के फैलने की संभावना है। इस संबंध में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रतिनिधि जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि भविष्य में जिला प्रशासन या नजदीकी थाना प्रखंड को सूचना दिए बिना इस तरह का कोई भी कार्यक्रम किया जाता है एवं कहीं पर भी सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किए जाने का मामला सामने आता है। तो उनपर उचित कार्रवाई करें।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment