Wednesday, 8 April 2020

दिनांक- 06 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-307

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर के अध्यक्षता में जिले के विभिन्न एनजीओ के समन्वयक के साथ बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे विश्वभर में काफी तेजी से प्रसार हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि नोबेल कोरोनावायरस का संभावित संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए राज्य / केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया तालाबंदी की स्थिति को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण किया जा रहा है। आप सभी के सहयोग से राशन वितरण में सहयोग प्राप्त होगा। सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग की गलत छवि न बनें इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। आप सभी कोशिश करे कि अपने अपने क्षेत्र में स्वैक्षिक कार्यकर्ता मदद के लिए हमेशा तात्पर्य रहे। तत्कालीन समस्या में स्वैक्षिक कार्यकर्ता की आवश्यकता पड़ेगी। उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसी भी एनजीओ को जिला प्रशासन से मदद की आवश्यकता है तो जिला प्रशासन से संपर्क कर निराकरण ले सकते है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, एडीएफ, जिले के सभी एनजीओ समन्वयक उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment