Thursday, 23 April 2020

दिनांक- 21 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-360

उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश द्वारा तालझारी एवं सरैयाहाट स्थित सीमावर्ती चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। दोनों चेक पोस्ट पर थर्मल स्कैनर एवं फेस मास्क दिया गया।साथ ही उपायुक्त ने सुरक्षा बलों के जवानों को निदेश दिया कि जो भी गाड़ी दुमका जिला में प्रवेश करे सभी मे सवार लोगों का थर्मल स्कैनर के माध्यम से जांच किया जाए।सुरक्षा बलों को हमेशा फेस मास्क लगाने का निदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि दुमका जिला में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई है।जिलावासियों के सहयोग से दुमका जिला हम कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल होंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों को निदेश दिया गया है कि नियमों का कड़ाई से पालन हो।आवश्यक सामग्री ला रहे तथा ले जा रहे वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाय।वाहन में सवार सभी लोगों की थर्मल स्केनर से जांच की जाय।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment