Friday 24 April 2020

दिनांक- 24 अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-367

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मनरेगा के तहत किया जा रहा है योजनाओं का क्रियान्वयन...

उप विकास आयुक्त ने काठीकुंड प्रखंड में हो रहे कार्यों का किया अवलोकन...

लॉक डाउन 2.0 के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई छूट दी गयी है,जिनमें मनरेगा की योजनाएं शामिल हैं।उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल संरक्षण से संबंधी योजनाएं जैसे टीसीबी,डोभा,तालाब निर्माण आदि का कार्य मनरेगा के श्रमिकों से कराया जा रहा है।
इसी क्रम में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने काठीकुंड प्रखंड का दौरा किया एवं मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि इसी प्रकार से पूरे प्रखंड में कार्य प्रारंभ किये जायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को काम मिले।मनरेगा मजदूरी दर 174 से बढ़ाकर 194 कर दिया गया है, इसकी भी जानकारी लोगों को दी जाय।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय समय पर अपने अपने प्रखंडों में हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। इस प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग काफी महत्वपूर्ण है।कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस दौरान निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू,काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment