दिनांक- 11अप्रैल 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-326
नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे विश्वभर में काफी तेजी से प्रसार हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। नोबेल कोरोनावायरस का संभावित संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए राज्य/केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया तालाबंदी की स्थिति को अधिसूचित किया गया है। इसी क्रम में दुमकावासी घर के अंदर रहकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिलावासियों को जागरूक कर उन्हें घर मे रहने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। लॉकडाउन के प्रारंभ के दिनों में ही उपायुक्त ने निर्णय लिया कि एक प्रतियोगिता आयोजित की जाए जिसमे घर बैठे बच्चे, बूढ़े, जवान अपनी भागीदारी निभाए। लॉकडाउन की वजह से लोगो को इकट्ठा कर प्रतियोगिता करवाना संभव नही था, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का नाम "कोरोना में कुछ करो ना" रखा गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग लॉकडाउन के बारे में जागरूक हो और अपने घर पर ही रहे। उपायुक्त के निदेश पर यह प्रतियोगिता जिला के सोशल मीडिया अधिकारी एवं एडीएफ दुमका द्वारा संचालित की जा रही है, और लॉकडाउन के अंतिम दिन तक संचालित रहेगी। इसमें प्रत्येक दिन अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जैसे पेंटिंग, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, सिंगिंग, फोटोग्राफी, डांसिंग, पोयम राइटिंग, कुकिंग, मेहंदी, डेकोरेट योर होम, फैंसी ड्रेस, इत्यादि कई प्रतियोगिताएं शामिल है। कोरोना में कुछ करो ना प्रतियोगिता में प्रत्येक सुबह जिला प्रशासन के फेसबुक पेज (Dumka administration) पर होने वाली प्रतियोगिता का नाम एवं प्रतियोगिता जुड़ी हर जानकारी बताई जाती है। प्रतियोगिता के शर्तो के अनुरुप शाम 5 बजे तक लोग फोटो या वीडियो को चिन्हित किए गए whatsapp नंबर पर भेजते हैं। शर्तो के अनुरुप बेहतर प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जाता है और अगले दिन फेसबुक पेज पर विजेताओं का नाम पोस्ट किया जाता है। प्रत्येक दिन प्रतियोगिता में करीब 250 परिवार हिस्सा ले रहे है। यह एक खुली प्रतियोगिता साबित हो रही है जिसमें 2 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के वृद्ध की भागीदारी देखी जा रही है। इस प्रतियोगिता से लोगों को अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा टैलेंटेड बच्चों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने के हित में भी सोचा जा रहा है। लॉकडाउन के उपरांत जिला में सामान्य स्थिति होने पर चिन्हित किए गए प्रतिभागियों को उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment