Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 24 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-582

 दिनांक- 24 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-582


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के तृतीय चरण के चुनाव में आज हुए मसलिया, रानीश्वर एवं दुमका प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हो रही है। अपने निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है। साथ ही नियंत्रण कक्ष से पूरी मतदान प्रतिशत की जानकारी ली जा रही है।


क्षेत्र के लोगों ने जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए युवा एवं बुजुर्ग मतदाता अपनी मतों का बढ़ चढ़कर प्रयोग किया है। मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए। चुनाव कार्य में योगदान दे रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए सफल चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मतदान कर्मियों द्वारा मतपेटिका को बज्र गृह में जमा कराया जाएगा। 

दिनांक- 23 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-581

 दिनांक- 23 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-581


रोते हुए मिली थी बालिका, माता-पिता को देखते ही मुस्कुरायी

घर से भाग कर दुमका पहुंचे नाती से मिली नानी तो दोनों गले लगकर रोने लगे

सीडब्ल्यूसी ने पाकुड़ की बालिका व साहेबगंज के बालक को परिवार से मिलाया


बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गोपीकांदर में भटकती हुई मिली बालिका और साहेबगंज के तीनपहाड़ से भाग कर दुमका पहुंचे बालक को उसके परिवार से मिला दिया है। 16 मई को गोपीकांदर की समाजसेवी पोलिना मुर्मू ने एक 16 वर्षीय बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया था जो घर से भाग कर गोपीकांदर के खरौनी बाजार पहुंच गचयी थी और रोते हुए अवस्था में मिली थी। मानसिक रूप से असामान्य होने के कारण वह अपने माता-पिता का नाम और घर का पता ठीक से नहीं बता पा रही थी जिस कारण सीडब्ल्यूसी ने पहचान के लिए उसका फोटो भी जारी किया था। इसी फोटो को देखकर पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखण्ड के खेजुपाल पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले बालिका के माता-पिता सोमवार को पोलिना मुर्मू के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए। अपने बयान में बालिका की माता ने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बेटी 15 मई को अपने मामा के घर कारूडीह (गोपीकांदर) गयी थी जहां से वह बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गयी। हाट में उसे पता चला कि पोलिना मुर्मू को बालिका मिली थी जिसे उसने बाल कल्याण समिति के माध्यम से बालगृह (बालिका), दुमका में आवासीत करवाया है। माता-पिता बेटी को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे। माता से अंडरटेकिंग लेकर बालिका को सुपुर्द कर दिया गया। माता-पिता को देखते ही बालिका उन्हें पहचान गयी और मुस्कुराने लगी। सीडब्ल्यूसी की सूचना पर साहिबगंज के तीनपहाड़ से भगकर भागलपुर के रास्ते दुमका पहुंचे 12 वर्षीय बालक की नानी सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई। नानी ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब बालक घर से भाग गया क्योंकि वह साइकिल लेकर खेलने के लिए गया था और उसकी साइकिल घर में ही लगी हुई थी। नानी ने कहा कि पहली बार उनका नाती घर से ऐसे भागा है। आगे से वह उसका पूरा ख्याल रखेगी और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देगी। समिति ने अंडरटेकिंग लेकर बालक को उसकी नानी के हवाले कर दिया। नानी और नाती जब मिले तो दोनों गले मिलकर रोने लगे। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा. राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने दोनों मामलों की सुनवायी की। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन दोनों मामलों को क्रमशः साहेबगंज और पाकुड़ सीडब्ल्यूसी को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

दुमका 22 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -580

 दुमका 22 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -580


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में 24 मई 2022 को दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड में 778 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा, यह जानकारी उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। आज मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार-प्रसार रुकी। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 778 सीटो पर चुनाव प्रस्तावित है निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-775 , निविरोध अभ्यर्थियों-400 एवं रिक्त पद -47 है। मुखिया पद के लिए 63 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-316 है। 

निविरोध अभ्यर्थियों-0 एवं रिक्त पद-0 है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 78 सीटों  पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-195, निविरोध अभ्यर्थियों-13 एवं रिक्त पद -02 है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 8 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-32,निविरोध अभ्यर्थियों-00 एवं रिक्त पद -00 है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि तृतीय चरण के लिए कल यानी 23 मई को सुबह 8 बजे से डिस्पैच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रानेश्वर के लिए पोलटेक्निक कॉलेज, मसलिया के लिए एसपी कॉलेज एवं दुमका के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। तृतीय चरण में कुल 290385 मतदाता मतदान करेंगे। मतदाताओं की संख्या- महिला-144865 पुरूष-145520 है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैकअप के लिए रनअप की भी व्यवस्था की गई। तृतीय चरण में लगभग 3423 मतदान कर्मी काम करेंगे, 10% रिज़र्व रखे गए हैं। 

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-579

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-579


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। 


तृतीय चरण के मतदान के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज  को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। यहां से 23 मई को बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स के अलावा अन्य मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां बूथों पर जाएगी। उपायुक्त ने बैलेट पेपर के स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, उनके ठहरने, वाहनों की आवाजाही के लिए बनाए जा रहे अलग-अलग कमरों व सेंटर की जानकारी ली।


उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण के चुनाव में आने वाले मतदान कर्मियों की संख्या को देखते हुए ही वितरण केंद्र बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी को सामग्री लेकर वाहनों तक जाने में कठिनाई न हो इसे सुनिश्चित कर ले। उनके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान के दिन प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी।

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-578

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-578


ढाई माह से लापता बालिका को सीडब्ल्यूसी ने परिवार से मिलवाया

शिवरात्री मेला देखने के नाम पर घर से भाग गयी थी 15 वर्षीय बालिका

देवघर में मिलने के बाद वहां के सीडब्ल्यूसी ने उसे दुमका भेजवाया


अपने घर से शिवरात्री मेला घुमने के नाम पर भाग निकली रामगढ़ प्रखण्ड के लखनपुर पंचायत की एक 15 वर्षीय बालिका को ढाई माह बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने उसके परिवार से मिलवा दिया है। रामगढ़ की यह बालिका देवघर में भटकते हुए पायी गयी थी और वहां के सीडब्ल्यूसी ने उसे वहां बालिकागृह में आवासीत कर रखा था। शुक्रवार को देवघर सीडब्ल्यूसी ने उसे एस्कोर्ट के साथ दुमका भेज दिया। अभिभावक के नहीं आने के कारण सीडब्ल्यूसी ने बालिका का बयान दर्ज कर उसे धधकिया स्थित बालिका गृह में आवासीत कर दिया। शनिवार को उसके पिता समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनका बयान दर्ज कर उन्हें बालिका को सौंप दिया गया। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी, रंजन कुमार सिन्हा और महिला सदस्य नूतन बाला ने बालिका और उसके पिता का बयान दर्ज किया। पिता ने समिति को बताया कि बालिका एक भाई और सात बहन है। उससे बड़ी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पोड़ैयाहाट प्रखण्ड के एक गांव में लगे शिवरात्री मेला देखने के लिए वह दो छोटी बहनों के साथ घर से निकली थी। उसने दोनों बहनों को घर भेज दिया और खुद कहीं चली गयी। उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला। फिर उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी देवघर में मिली है जिसे दुमका भेजा गया है। वह बेटी को घर ले जाने आये हैं। बालिका ने अपने बयान में बताया कि वह सातवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह बिना घर में कुछ बताये पोड़ैयाहाट चली गयी थी। वहां से वह ट्रेन में बैठकर देवघर चली गयी। जसीडीह में पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में लेकर वहां के बालिका गृह में एक माह तक रखा और उसके बाद उसे दुमका भेजा है। वह अपने पिता के साथ घर जाना चाहती है और पढ़ाई जारी रखना चाहती है। सीडब्ल्यूसी ने बालिका को सीएनसीपी घोषित करते हुए उसकी इन्क्वायरी शुरू की और उसके सर्वोत्तम हित में उसे पिता के साथ घर भेज दिया।

दुमका 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -577

 दुमका 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -577


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर प्रखण्ड दुमका में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली को निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया । मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रखण्ड मुख्यालय से प्रारंभ होकर दो किलोमीटर दूर बेहराबॉक पंचायत के अंगरायडीह गाँव तक और पुन: यहाँ से प्रखण्ड मुख्यालय तक किया गया । मतदाता जागरूकता रैली में मध्य विद्यालय, कड़हरबील, उच्च विद्यालय, कड़हरबील, विशेष आदिवासी विद्यालय तथा प्रा०वि० प्रखण्ड कॉलोनी के छात्र/छात्राओं और शिक्षकों के साथ-साथ प्रखण्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया । कस्तुरवा बालिका आवासीय विद्यालय, दुमका के छात्राओं के द्वारा भी बैंड के साथ इस रैली में भाग लिया गया । मतदाता जागरूकता रैली समाप्त होने के उपरान्त बच्चों को इनर्जी ड्रिंक के साथ-साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) - सह- उपायुक्त, दुमका के तरफ से रैली में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं और शिक्षकों को निर्वाची पदाधिकारी ( ग्राम पंचायत सदस्य ) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0576

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0576


श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक


कहा- श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे,इसे सुनिश्चित किया जाय


राजकीय श्रावणी मेला 2022 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों से मेला के दौरान किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले सभी पहुँच पथ का निरीक्षण कर लें तथा जो भी कार्य किये जाने हैं उसे ससमय पूरा कर लें।विधुत विभाग रुट लाइन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रहे,इसे सुनिश्चित करें।लोड शेडिंग की समस्या को दूर करते हुए पूरे मेला अवधि के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाय।देवघर बॉर्डर से बासुकीनाथ धाम तक,महारो से नोनीहाट तथा नंदी चौक से मंदिर तक रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे।साथ ही साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था रहे।साथ ही स्ट्रीट लाइट पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।इस दौरान जानकारी दी गयी कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित निविदा का कार्य पूरा कर लिया गया है।जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।मंदिर के एयर कंडीशनर के बदलने का कार्य जल्द से जल्द कर लिया जाय।साथ ही एयर कंडीशनर के लिए अलग से केबल लगाया जाय ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो।


उपायुक्त ने कहा कि शिवगंगा की चारो ओर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किया जाय ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।मेला क्षेत्र के सभी लाइट का कनेक्शन जेन सेट के साथ रहे ताकि विशेष परिस्थिति में विधुत नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।सुरक्षा और सतर्कता महत्वपूर्ण है इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायें।उन्होंने कहा कि मंदिर के सभी विधुत कनेक्शन के साथ आरसीसीबी तथा एमसीवी लगाया जाए।


कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहे।इसे सुनिश्चित करें।ऑक्सिजन की भी पूरी व्यवस्था रहे।कहा कि अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया जाना है इस संबंध में सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाय।मेला क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।सिंह द्वार पर मेडिकल टीम पूरी सुविधा के साथ उपलब्ध रहे।


उपायुक्त ने कहा कि कांवरिया रुट लाइन के सभी चापानल को दुरुस्त कर लिया जाय साथ ही अगर आवश्यकता हो तो नए चापानल भी अधिष्ठापित किये जायें।


उपायुक्त ने कहा कि शिवगंगा की साफ सफाई का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाय।शिवगंगा के चारो ओर चैंजिंग रूम बनाया जाय।


कहा कि दर्शनिया टीकर से शिवगंगा, सरडीहा से नंदी चौक के आसपास अगर किसी प्रकार का कोई सूखा पेड़ या जर्जर भवन है तो उसे चिन्हित करते हुए ध्वस्त करें।सरकार या प्राइवेट धर्मशाला अगर जर्जर अवस्था में है तो आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए ध्वस्त करें।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा ड्राप गेट लगाए जाएंगे।कहा कि रुट लाइन में ध्यान से बैरिकेडिंग किया जाय ताकि अगर विशेष परिस्थिति में कतार के बीच से श्रद्धालुओं को निकालने की जरूरत होती है तो आसानी से निकाला जा सके।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0575

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0575


श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण।



कहा साफ सफाई बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जाय साथ ही श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।


राजकीय श्रावणी मेला 2022 के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने बासुकीनाथ धाम पहुंच कर मेला क्षेत्र तथा रुट लाइन का निरीक्षण किया।


उन्होंने कहा कि मेला के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित ब्लू प्रिंट तैयार कर लें।बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएं।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे ताकि पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।


इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाये जाने वाले आवासन केंद्र,टेंट सिटीअस्थायी अस्पताल सहित अन्य व्यवस्था ससमय पूरा हो जाये इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाय।


उन्होंने विधुत विभाग, पेयजलापूर्ति विभाग को मेला क्षेत्र के अपने विभाग से संबंधित कार्य को चिन्हित करते हुए पूरा करने का निदेश दिया।कहा कि विधुत से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।


उन्होंने मेला क्षेत्र के भ्रमण कर जगह जगह बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया श्रद्धालु आसानी से जलार्पण कर सकें।


इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा बनाये जाने वाले अस्थायी ओपी के स्थान का निरीक्षण किया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

दुमका 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -574

 दुमका 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -574


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तृतीय चरण एवं चतुर्थ चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मतपत्र कोषांग के पदाधिकारियों को संबंधित प्रेस के साथ समन्वय करते हुए ससमय मतपत्रों की उपलब्ध कर मतपत्र विखंडन करने का निर्देश दिए। 

तृतीय चरण चुनाव के मद्देनजर इंजीनियरिंग कॉलेज,पोलटेक्निक कॉलेज एवं एसपी कॉलेज में बनाएं गए डिस्पैच सेंटर से सभी चुनाव संबंधित कार्यों का सफल निष्पादन करने के उद्देश्य से वहां की गई तैयारियों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर तक लाने हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस बार सभी पोलिंग पार्टी को रूट चाट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। सभी डिस्पैच सेंटर पर ससमय साइनेज लगाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा कि चतुर्थ चरण में जामा एवं जरमुंडी प्रखंड के लिये  डिस्पैच सेंटर संत जेवियर कॉलेज महारो में बनाया गया है लेकिन रिसिविंग दुमका में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को पहले ही सूचित कर दें कि अपने निजी वाहन दुमका में ही लगाये ताकि रिसीविंग के उपरांत उन्हें आवागमन में समस्या ना हो।

इसके अतिरिक्त कलस्टर केन्द्रों पर मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक मतदान दल के पहुँचने की व्यवस्था,मतदान दल का रूट चार्ट, रनरों की व्यवस्था,मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएँ जैसे रैम्प, बिजली एवं पानी  की व्यवस्था, संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था,वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता,मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध कराना एवं मतदान केन्द्रों एवं कलस्टरों पर भेजना चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निदेशक जनसंपर्क, परिवहन पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं तृतीय चारण एवं चतुर्थ चरण के निर्वाचन पदाधिकारी  आदि उपस्थित थे। 

दिनांक 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -573

 दिनांक 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -573


प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि चाईल्ड लाईन दुमका द्वारा यह सूचना दिया गया कि दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत हरिपुर पंचायत के बाबुपुर गाँव में 13 वर्ष की बालिका का विवाह दिनांक 20.05.2022 को कराया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित पंचायत सचिव को बाबुपुर गाँव भेजकर सही तथ्य का पता लगाया गया। लड़की की उम्र 13-14 वर्ष पाया गया। सूचना सही पाये जाने पर कल दिनांक 19.05.2022 के शाम में थाना प्रभारी, मुफसिल दुमका के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा लड़की के माता-पिता से इस संबंध में बातचीत किया गया तथा बाल विवाह कानुन के अनुसार लड़की का शादी नहीं करने के लिए समझाया गया । बातचीत के क्रम में यह भी पता चला कि जिस लड़के से लड़की का विवाह कराया जा रहा है, उस लड़के का उम्र 21 वर्ष से कम है । पुनः हरिपुर पंचायत के हरनाडंगाल गाँव में लड़के के घर जाकर बाल विवाह कानुन के बारे में समझाया गया। लड़का और लड़की दोनो के परिवारवालों ने इस होनेवाले विवाह को रोक दिया। आज दिनांक 20.05.2022 को संबंधित पंचायत सचिव द्वारा दोनो परिवारों से पुनः बातचीत किया गया। दोनो परिवारों द्वारा बताया गया कि विवाह को रोक दिया गया है। 

दिनांक 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -572

 दिनांक 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -572


कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ( कृषि प्रभाग ) झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजनान्तर्गत दुमका जिले के दुमका सदर प्रखण्ड अन्तर्गत दुमका लैम्पस में कृषि विभाग द्वारा ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के माध्यम से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण कर योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, परियोजना निदेशक, आत्मा डॉ० देवेश सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, दुमका श्रीमती सुशीला टुडू, लिपिक ललन कुमार जिला कृषि कार्यालय, दुमका, लैम्पस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित थे।

बीज वितरण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को निदेशित किया कि अपने अपने कृषक मित्र के सहयोग से प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ सभी लाभुक किसानों का ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के माध्यम से रजिस्टेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी किसानों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके एवं किसानों को उपलब्ध कराए गये बीज को नई-नई तकनीकों से लगाने के बारे में जानकारी भी देते रहें जिससे नई तकनीकों का उपयोग करते हुए किसान अपनी आय को दोगुनी कर सके। 

दिनांक- 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0571

 दिनांक- 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0571


उपायुक्त के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के अवसर रानीश्वर प्रखंड अन्तर्गत नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय,रानीश्वर के सभाकक्ष में बैठक कर महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।


उपायुक्त द्वारा कहा गया कि मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मतदान केन्द्रों एवं क्लस्टर केन्द्रों में मतदान कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के आवासन की व्यवस्था से लेकर मतदान कार्य सम्पन्न

कराने तथा उसके पश्चात मतपेटिकाओं को सुरक्षित वज्रगृह तक पहुँचाने हेतु पर्यवेक्षण की सम्पूर्ण जवाबदेही सेक्टर पदाधिकारियों की है।


सभी सेक्टर पदाधिकारी उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देख लें एवं किसी प्रकार की त्रुटि रहने की स्थिति में प्रखंड विकास

पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर  त्रुटि का निराकरण करा लें, ताकि मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को आवासन में कठिनाई नहीं हो।


उपायुक्त ने कहा कि मतदान की तिथि को  मतदान केन्द्रों में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए मतदान को निष्पक्ष एवं बाधामुक्त तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

दिनांक- 19 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0570

 दिनांक- 19 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0570


उपायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।


बैठक में सभी शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया।सभी चौक चैराहों पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित पोस्टर लगाने को कहा गया।उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी दिया जाय साथ ही उन्हें जागरूक किया जाय।कहा कि तम्बाकू छुड़वाने हेतु लोगों को टीसीसी सेंटर भेजा जाए साथ ही इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।बैठक में सभी पब्लिक प्लेस को नो स्मोकिंग जॉन बनाने तथा इस संबंध में साइनेज लगाने के बारे में चर्चा की गयी। 


बैठक में पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

दिनांक 17 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -569

 दिनांक 17 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -569


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा लाभुकों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की उपस्थिति में बेहराबॉक पंचायत और लखीकुण्डी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त जे०एस०एल०पी०एस० के सखी मंडल द्वारा भी गोलपुर, मालभण्डारो, सरूवा, हरिपुर, राजबॉध, बड़तल्ली, घासीपुर, लखीकुण्डी, पारसिमला और रानीबहाल पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गोलपुर पंचायत के झोपा गाँव में निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ एक रैली का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम और रैली में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, श्री दीपक कुमार और जेएसएलपीएस के बीपीएम श्री निर्मल कुमार भी उपस्थित थे।

दिनांक: 16 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -568

दिनांक: 16 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -568


सौतेली मां ने लाठी से पीटा तो घर से भाग गयी बालिका

गोपीकांदर की सड़क पर रोते हुए मिली थी 16 वर्षीय बालिका


सौतेली मां ने लाठी से पीटा तो 16 वर्षीय बालिका घर से भाग गयी और पैदल चलते हुए वह गोपीकांदर पहुंच गयी। गोपीकांदर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिन से भटक रही इस बालिका को सोमवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। स्थानीय महिला द्वारा बताया गया कि बालिका गोपीकांदर के खरौनी बाजार में सड़क पर रोते हुए मिली। उसे अपने साथ घर ले गयी और बीडीओ को इसकी सूचना दी। उसके उपरांत उसे लेकर सीडब्ल्यूसी लेकर आयी। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार और सदस्य डा. राजकुमार उपाध्याय ने बालिका का बयान दर्ज किया। बालिका ने बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। उसके पिता अत्याधिक शराब पीते हैं और उसे मारते-पीटते हैं। मां की मृत्यु के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली है। सौतेली मां उसे स्कूल नहीं जाने देती है और मारती-पीटती है। उसकी सौतेली मां उसे इतना भोजन भी नहीं देती है जिससे उसका पेट भर सके। एक सप्ताह पूर्व जब वह दूसरे से मांग कर खाना खा रही थी तो उसे मां ने लाठी से पीट दिया जिसपर वह घर से भाग गयी। समिति ने बालिका से उसके पिता का नाम और घर का पता पूछा तो वह ठीक तरह से नहीं बता सकी क्योंकि वह पूरी तरह से सामान्य नहीं है। उसने पिता का नाम महान किस्कु और गांव पथरिया (कुरमाहाट के पास) बता रही है। वह अपने भाईयों का नाम बली और लक्ष्मण बताती है। चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बालिका अपने पिता, भाई और माता का नाम सही से नहीं बता पा रही है। उसके द्वारा बताया गया घर का पता भी सही प्रतीत नहीं होता है। इसलिए बाल कल्याण समिति ने बालिका के सर्वोत्तम हित में उसका फोटो जारी करने का निर्णय लिया ताकि उसकी पहचान स्पष्ट हो सके और उसके अभिभावकों तक पहुंचा जा सके। समिति ने उसे सीएनसीपी (चाइल्ड इन नीड, केयर एंड प्रोटेक्सन) घोषित करते हुए बालिका को धधकिया स्थित बालगृह (बालिका) में आवासीत कर दिया है। जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने बताया कि बालिक के सम्बंध में प्राप्त सूचना मिसिंग चाइल्ड/ट्रैक द चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड कर उसके परिजन की खोज की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को इस बालिका/परिवार के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे इस सम्बंध में सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन या डीसीपीओ को सूचित कर बालक को उसके परिवार से मिलाने में मदद कर सकते हैं।

दिनांक: 15 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -567

 दिनांक: 15 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -567


रानीश्वर में भटकता हुआ मिला अनसाउण्ड माईण्ड का बालक

अपना या माता-पिता का नाम व पता बताने में असमर्थ है बालक

सीडब्ल्यूसी ने बालगृह में किया आवासित,परिजनों की खोज जारी


जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मोहुलबना पंचायत के कदमा फुंकनीपाड़ा इलाके में अनसाउण्ड माईण्ड का एक 13 वर्षीय बालक भटकता हुआ पाया गया है। चाइल्डलाइन टीम मेंबर निशा कुमारी ने इस बालक को रविवार को बाल कल्याण समिति की महिला सदस्य नूतन बाला के समक्ष प्रस्तुत किया। बालक अपना या माता-पिता का नाम या घर का पता कुछ भी बताने में असमर्थ है। समिति ने तत्काल उसे बक्सीबांध मोहल्ले में अवस्थित बालगृह (बालक) में आवासीत कर दिया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि रानीश्वर के कदमा गांव के चौकीदार गणेश मिर्धा को यह बालक फुंकनीपाड़ा में सड़क किनारे भटकता हुआ मिला, तो उसने चाइल्डलाइन दुमका को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बालक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के दाएं आंख के बगल में चोट का निशान है। बालक के अभिभावकों की तलाश की जा रही है। बालक के सर्वोत्तम हित में उसका फोटो भी जारी किया गया है, ताकि उसकी पहचान हो चके।

        जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बालक के सम्बंध में प्राप्त सूचना मिसिंग चाइल्ड / ट्रैक द चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड कर बालक के परिजन की खोज की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को इस बालक /परिवार के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे इस सम्बंध में सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन या डीसीपीयू को सूचित कर बालक को उसके परिवार से मिलाने में मदद कर सकते हैं।

दिनांक: 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -566

 दिनांक: 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -566


सीडब्ल्यूसी ने बालिका का बाल विवाह होने से रोका

रानीश्वर की 17 वर्षीय बालिका का शिकारीपाड़ा में होनेवाला था विवाह

चाइल्डलाइन दुमका ने बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष किया प्रस्तुत


 जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत की 17 वर्षीय बालिका का बाल विवाह होने से रोक दिया गया है। इस बालिका की शादी 13 मई को शिकारीपाड़ा के चीरापाथर गांव में होना था, जिसकी शिकायत मिलने पर शिकारीपाड़ा बीडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी और चाइल्डलाईन को बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। चाइल्डलाईन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह और टीम मेंबर शांतिलता हेमब्रम ने शनिवार को बालिका को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी, रंजन कुमार सिन्हा और महिला सदस्य नूतन बाला ने बाल विवाह के इस मामले की सुनवायी की। बालिका ने अपने बयान में बताया कि 9 मई को उसकी मां ने किसी बात पर उसे डांट फटकार की थी, जिससे वह 10 मई को रानीश्वर से एक लड़के के साथ उसके घर शिकारीपाड़ा के चीरापाथर गांव चली गयी। उस लड़के की बड़ी बहन की 13 मई को शादी थी। उसकी मां ने कहा कि बेटे का भी उसी दिन वह उस (बालिका) के साथ विवाह करवा देगी। जब इसकी सूचना रानीश्वर इलाके में काम कर रहे जबाला एक्सन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों को मिली, तो उन्होंने चाइल्डलाइन को इसी सूचना दी। बालिका की मां 12 मई को चीरापाथर पहुंच गयी और बालिका के नाबालिग होने के आधार पर शादी करवाने से  इन्कार कर दिया, पर बालिका मां के साथ आने को तैयार नहीं हुई। जबाला के सदस्यों के साथ मिलकर चाइल्डलाईन ने उसे 13 मई को रानीश्वर पहुंचाया और 14 मई को उसे सीडब्ल्यूसी लेकर आयी। बालिका ने अपने बयान में बताया कि उसे 2010 में जांच में थैलेसीमिया से ग्रषित पाई गई थी, पर 2012 के बाद से उसे रक्त नहीं चढ़ाया गया है। आठवीं कक्षा में तीन बार फेल होने के बाद वर्ष 2018 से वह स्कूल नहीं जा रही है। सीडब्ल्यूसी ने बालिका के सर्वोत्तम हित में अंडरटेकिंग लेकर उसकी मां को सौंप दिया। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर चाइल्डलाइन द्वारा बालिका का दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में चिकित्सकीय जांच करवाया गया। रक्त की जांच नहीं हो पाने के कारण उसे सोमवार को दोबारा अस्पताल बुलाया गया है। समिति ने जरूरत पड़ने पर उसके लिए ब्लड की व्यवस्था भी की है।

    डीसीपीओ प्रकाश चंद्र ने लोगों से अपील की है कि  बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर चाइल्डलाईन दुमका की हेल्पलाईन नंबर 1098, या बीडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी , सीडब्ल्यूसी या डीसीपीयू को इसकी सूचना दें ताकि बाल विवाह को रोका जा सके।

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0565

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0565


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने प्रेस वार्ता कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।जिले के चार प्रखंड शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड और शिकारीपाड़ा में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।सुबह से मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह विभिन्न मतदान केंद्रों में दिखाई दिया।


उन्होंने कहा कि 3 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत 65.19 प्रतिशत रहा है लेकिन कई मतदान केंद्रों में मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।


शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर तथा काठीकुंड के लिए रिसीविंग सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है वही रामगढ़ प्रखंड के लिए रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है।देर रात तक मत पेटिका प्राप्त करने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।प्रेक्षक के उपस्थिति में दिनांक 15 मई को स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी ।


उन्होंने कहा कि 17 मई को शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड के मतगणना भी निर्धारित है।मतगणना हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएंगी।मीडिया के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

दिनांक 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -564

 दिनांक 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -564


आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना प्राप्त होने के उपरान्त आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा संबंधित कनीय अभियंता के साथ दुधानी टावर चौक पर स्थित टावर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टावर पर तीन पोस्टर लगाया हुआ पाया गया। जिसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखण्ड-दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन का नाम और फोटो तथा चुनाव चिन्ह, ऑटो रिक्सा छाप - अंकित था। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी अभ्यर्थी या उसका समर्थक किसी सार्वजनिक स्थल, भवन, दिवार, खम्भे, वृक्ष आदि पर किसी भी प्रकार का झण्डा, बैनर, पोस्टर नहीं लगायेगा। स्पष्ट रूप से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10, प्रखण्ड दुमका से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शबनम खातुन द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। जिसके लिए संबंधित स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। 

दिनांक 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -563

 दिनांक 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -563


वरीय प्रभारी व्यय लेखा जांच कोषांग, दुमका के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड के प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत सदस्य पद के सभी अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय संबंधित लेखा जाँच किया गया । अभ्यर्थियों के लेखा जांच के लिए निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा पांच टेवल बनाया गया । प्रत्येक टेवल पर तीन-तीन प्रखण्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों का लेखा जाँच जिला से आये लेखा व्यय कोषांग के दिलीप कुमार मंडल, सेलटेक्स ऑफिसर, दुमका, लेखा पदाधिकारी, पवन कुमार पांडे के उपस्थिति में किया गया । अभ्यर्थियों के लेखा व्यय जांच संबंधी कार्यों का निरीक्षण निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया गया ।  442 अभ्यर्थियों का लेखा व्यय जांच किया गया। 

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0562

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0562


1 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत 50.70%


■ तपती गर्मी में भी मतदाताओं में गजब का उत्साह


■ पहले चरण में जिले के सभी चार प्रखंडों शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान


■ कतारबद्ध होकर मतदाता कर रहे बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग


■ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो रही है मतदान की पूरी प्रक्रिया


■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) मतदान केंद्र का कर रहे हैं निरीक्षण


■ कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर रखी जा रही है नजर

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0561

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0561


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) कर रहे हैं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण


970 अभ्यर्थियों के लिए मतदाता लगा रहे हैं बैलट पेपर पर मुहर


814 बूथों में मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग


पहले चरण के चार प्रखंड रामगढ़, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड व गोपीकांदर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी*


त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन 2022 के पहले चरण में जिले के रामगढ़, शिकारीपाड़ा,काठीकुंड व गोपीकांदर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। ज्ञात हो कि चारों प्रखंड में चुनाव लड़ रहे 970 प्रत्याशियों के लिए 814 बूथ बनाए गए हैं।इन बूथों में 2,89,127 मतदाता बैलट पेपर पर मुहर लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


चारों प्रखंड में वार्ड सदस्य के 814 पद पर 910, मुखिया के 68 पद पर 439, पंचायत समिति के 80 पद पर 234 और जिला परिषद के आठ पद पर 37 प्रत्याशी खड़े हैं। 


 2,89,127 में 142890 पुरुष और 146237 महिला मतदाताओं की संख्या है।

दिनांक 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -560

 दिनांक 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -560


प्रथम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू,

बूथ पर सुबह से ही लगी मतदाताओं की भीड़,


प्रथम चरण चुनाव में गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़ एवं शिकारीपाड़ा में मतदान किया जा रहा है।सुबह से ही महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।कड़ी सुरक्षा के बीच लोग मतदान करने आ रहें है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत गोपीकांदर-16.71%, काठीकुंड-9.00%, रामगढ़-6.00% एवं शिकारीपाड़ा-22.00% रहा। 

दिनांक 13 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -559

 दिनांक 13 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -559


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 से संबंधित महिला मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि सदर दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 41 महिला मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है । अधिकांश महिला मतदान केन्द्र प्रखण्ड मुख्यालय के नजदीक विद्यालयों में बनाये गए है। संबंधित विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों से सम्पर्क कर महिलाओं के आवासन के लिए कमरा, शौचालय, पीने का पानी, बिजली, पंखा आदि का निरीक्षण किया गया। 

दिनांक- 13 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0558

 दिनांक- 13 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0558


अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड राँची द्वारा प्रकाशित अधिसूचना ज्ञापांक 0नि0/पं0-154/2022 रा0नि0आ0-541, राँची, दिनांक-09.04.2022 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 की घोषणा की गई है, जो दुमका अनुमंडल अंतर्गत रामगढ़-02,गोपीकान्दर-03,काठीकुण्ड-04,शिकारीपाड़ा-10,दुमका-05,मसलिया-08,रानेश्वर-09,सरैयाहाट-01, जामा-06, एवं जरमुण्डी-07 में होना है। तदनुसार रामगढ़-02, गोपीकान्दर-03, काठीकुण्ड-04, शिकारीपाड़ा-10 में मतदान की तिथि 14.05.2022 तथा मतगणना की तिथि17.05.2022 निर्धारित की गई है। ज्ञातव्य हैं कि निर्वाचन की अधिसूचना निर्गत होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाता है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन में विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक अन्य उम्मीदवारों के समर्थकों से आपस में विवाद तथा कमजोर वर्ग के मतदाताओं में भय उत्पन्न कर सकते है। साथ ही, धनबल, बाहुबल के प्रभाव में निर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में कटुतावश परस्पर लड़ाई-झगड़ा कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते है।


कहा कि निर्वाचन अवधि में निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतदान केन्द्र के समीप की गति विधियों के संदर्भ में उपरोक्त तथ्यों से पूर्ण संतुष्ट होकर संपूर्ण रामगढ़-02, गोपीकान्दर-03,काठीकुण्ड-04, शिकारीपाड़ा-10 त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत चुनाव प्रक्रिया समाप्ति होने तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत् प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए निम्नांकित आदेश लागू रहेगा:-


1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर बगैर अनुमति इकट्ठा नहीं होंगे (बाजार, हाट, धार्मिक स्थल तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान छोड़कर)। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक हथियार यथा-लाठी, भाला, गड़ासा तीर-कमान, किसी भी प्रकार का आग्नेयास्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर न तो एकत्रित होगें न ही नाजायज मजमा लगायेंगे तथा इन हथियारों के साथ जनप्रदर्शन नहीं करेंगे।


2. किसी भी प्रकार का चुनाव जुलुस या चुनाव सभा प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकेगा। यद्यपि व्यक्तिगत संपर्क एवं Door to Door Campaign किया जा सकेगा।


3. मतदान केन्द्र के भीतर या मतदान केन्द्र के परिसर में नाजायज मजमा लगाना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना तथा उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा।

4. मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर प्रचार प्रसार वर्जित रहेगा।


5. मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अन्दर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के अतिरिक्त अन्य हेतु मोबाईल फोन कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट प्रतिबंधित होगा।


6. मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अन्दर लाडस्पीकर,मेगाफोन आदि का प्रयोग मतदान को प्रभावित करने उत्तेजना फैलाने, प्रचार प्रसार आदि हेतु प्रतिबंधित होगा।


7. मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अन्दर फोटोग्राफी,विडियोग्राफी अमान्य होगा। यद्यपि मिडिया पर यह लागू नही होगा तथापि मिडियाकर्मी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर फोटोग्राफी व विडियोग्राफी नहीं करेगें। साथ ही मतदान की गोपनीयता को ध्यान में रखकर कार्य करेंगें।


8. अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर Candidates Election Booth स्थापित कर सकेगें। जिसमें 01 टेबल, 02 कुर्सी, तथा 01 बैनर(4फीट x 8फीट )आकार का लगा सकते है।


9. अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/कार्यकर्ता को मतदान के दिन प्रदत्त वाहन का प्रयोग मतदाता को लाने हेतु नहीं किया जा सकेगा।


10. कोई भी व्यक्ति मतदान कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त आग्नेयास्त्र लेकर 100 मीटर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के सुरक्षाकर्मियों पर पूर्व से निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में प्रदत्त छुट मान्य होगा।


प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। इसी प्रकार वर्तमान में बारात पार्टी के सदस्यों, विद्यालयों/महाविद्यालयों में जाने वाले छात्र/छात्राओं एवं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों/शवयात्रा में शामिल व्यक्तियों,अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।

नांक- 13 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0557

 नांक- 13 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0557


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा के मतदान दिनांक 14 मई 2022 को होना है।प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इन चारों प्रखंड के मतदाता अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


मतदान के समय मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। इसके

लिए जिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराए गए हैं।

उनकी पहचान एपिक के माध्यम से की जाएगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो उसकी पहचान आयोग द्वारा यथा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजो के माध्यम से की जा सकती है।मतदाता इन दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकेंगे।


■ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र (EPIC)


■ निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची


■ पासपोर्ट


■ ड्राईविंग लाइसेंस


■ राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र


■ बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पास बुक


■ आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)


■ आधार कार्ड


■ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR)


■ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड


■ फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)


■ फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

दिनांक 12 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -556

 दिनांक 12 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -556


उपायुक्त की अध्यक्षता में टीवी उपचार में आ रही कठिनाइयों के समाधान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। आईसीएमआर के द्वारा वैसे पेशेंट जिनका विगत 6 माह पूर्व उपचार हो चुका है एवं जो उपचाररत हैं उनका लगातार फॉलोअप करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा इस अभियान को मिशन मोड में कार्य करें, टीवी को खत्म करने का कैंपेन है।  मरीजों का फोलो-अप के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था, जिसमें परीक्षण संबंधी इक्विपमेंट, पोर्टेबल x-ray, बीएमआई आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

दिनांक 12 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -555

 दिनांक 12 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -555


अब सर्किल रेट पर लगेगा होल्डिंग टैक्स...


कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, दुमका द्वारा बताया गया कि होल्डिंग टैक्स ए आर.भी की जगह सर्किल रेट के आधार पर लिया जायगा। साथ ही कारपेट एरिया के स्थान पर निर्मित एरिया के आधार पर लिया जाना है। आवासीय निर्माण के लिए सर्किल रेट 0.075 फीसदी होल्डिंग टैक्स एवं गैर आवासीय अथवा वाणिज्यिक संपत्ति के लिए 0.15 फीसदी देय होगा। गैर आवासीय (शॉपिंग मॉल, होटल, विवाह भवन आदि) जिसका क्षेत्रफल 25000 वर्गफीट से अधिक निर्मित है तो 0.15 की जगह 0.20 फीसदी टैक्स निर्धारित होगा। शत प्रतिशत आवासीय हाउस होल्डर व खाली भूमि के मालिकों (महिला, वरिष्ठ नागरिक, शस्त्रबल व्यक्ति दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर) के लिए विशेष पांच फीसदी की छूट दी जायगी। नये नियम के अनुसार सड़क अब दो प्रकार की ही रहेगी। मुख्य सड़क 40 फीट या उससे ज्यादा एवं अन्य सड़क 40 फीट से नीचे होगी। 

दिनांक 12 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -554

 दिनांक 12 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -554


उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी,दुमका संजय कुमार दास को जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका एवं शिक्षा पदाधिकारी, दुमका के पदो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। विदित हो कि श्री मसूदी टूडू , जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका दिनांक 30.04.2022 को सेवानिवृत्त हो गए। 

दिनांक- 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0553

 दिनांक- 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0553


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण हेतु मतदान 14 मई 2022 को जिले के 4 प्रखंडों में होना है।डिस्पैच का कार्य 13 मई 2022 को तीन स्थानों से किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोलिंग पार्टी का डिस्पैच एसपी कॉलेज से किया जाएगा गोपीकंदर तथा काठीकुंड के पोलिंग पार्टी का डिस्पैच पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा तथा रामगढ़ प्रखंड के पोलिंग पार्टी का डिस्पैच इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका से किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।तीनों स्थानों पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदान कर्मी अपने निजी वाहन से डिस्पैच सेंटर तक पहुंचता है तो उनके वाहन की रखने की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय में की गई है।


उन्होंने कहा कि सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान दल के सुरक्षा के साथ-साथ मतदान सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे,साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र तक जाएंगे।


उन्होंने कहा कि वाहन कोषांग के पास पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध है। मतदान दल के साथ वाहनों की टैगिंग की जा चुकी है।वाहन से संबंधित समस्या नहीं हो इसलिए पर्याप्त संख्या में वाहन आरक्षित भी रखे गए हैं।


बैंक का कार्य बाधित नहीं हो,इसे ध्यान में रखते हुए बैंक के key होल्डर पर्सन को निर्वाचन कार्य से मुक्त किया गया।


उन्होंने कहा कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का कार्य किया जा रहा है ताकि सभी योग्य मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक संख्या में करें।


उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बैलट पेपर प्राप्त हो चुका है। अन्य जिलों से भी सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि मतदान के दिन 3:00 बजे के बाद कतार में खड़े सभी लोगों को एक स्लिप दिया जाएगा।यह स्लिप कतार के अंतिम व्यक्ति को क्रमांक संख्या 1 लिखकर दिया जाएगा।एवं बढ़ते क्रम में सभी लोगों को स्लिप दिया जाएगा ताकि 3बजे तक कतार में खड़े व्यक्ति ही मतदान कर सकें।


उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है अगर किसी मतदान केंद्र से किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो वह टीम उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचकर समस्या को दूर करने का कार्य करेगी।

दिनांक- 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0552

 दिनांक- 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0552


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड में मतदान होना है।अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख 11 मई 2022 थी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि सरैयाहाट प्रखंड में मुखिया के कुल पद 25 है।128 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।7 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 121 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 311 हैं।681 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।6 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 669अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


जामा प्रखंड में मुखिया के कुल पद 23 है।123 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।5 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 116 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 277  हैं।433 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।2 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 425 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


जरमुंडी प्रखंड में मुखिया के कुल पद 27 है।144 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 2 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।4लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 138 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 338 हैं।534 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 43 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।11 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 480अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


इस प्रकार चतुर्थ चरण में मुखिया के कुल पद 75 हैं।कुल 395 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।संवीक्षा के दौरान 4 लोगों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।16 लोगों अपना नामांकन वापस ले लिया कुल 375 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 926 हैं।1648 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।55अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।19अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया।1574 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।


सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के कुल पद 9 हैं।इन तीनों प्रखंड से कुल 47 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था।संविक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया कुल  43 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।


इसी प्रकार सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड  कुल 93 पंचायत समिति के पद हैं।तीनों प्रखंड से 280 अभ्यर्थी ने नामांकन किया।5 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।8 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया।267 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

दिनांक- 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0550

 दिनांक- 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0550


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के युक्तियुक्त, पारदर्शी,भेदभाव रहित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेब पोर्टल के खबरों की समीक्षा क्रम में "स्वदेश वाणी" वेब पोर्टल में प्रकाशित खबर "प्रत्याशी सुधीर मंडल ने लोगों से की अपील- ईट छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाये", शीर्षक को पैड न्यूज की श्रेणी में लाया गया।


इसे लेकर समिति में स्वदेशवाणी के पत्राकार रामजी साह, स्वदेश वाणी के संपादक/प्रबंधक तथा प्रत्याशी सुधीर मंडल को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।


नोटिस की प्रतिलिपि व्यय कोषांग, दुमका को भेजने का निदेश जिला निर्वाचण पदाधिकारी (पंचायत)-सह- उपयुक्त, दुमका-सह-अध्यक्ष एमसीएमसी द्वारा समिति को दिया गया।


बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सह वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सदस्य सचिव एमसीएमसी  जुगनू मिंज,अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी महेश्वर महतो,शिव शंकर चौधरी पत्रकार यूएनआई-सह- सदस्य एमसीएमसी,आनंद जायसवाल पत्रकार प्रभात खबर दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी,विमल किशोर टेक्निशियन एफएम दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी,सत्यजीत प्रकाश, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका-सह- सदस्य एमसीएमसी

दिनांक 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -550

 दिनांक 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -550


कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित बिरसा बीज उत्पादन, विनिमय वितरण तथा फसल विस्तार योजना अन्तर्गत बीज विनिमय वितरण कार्यक्रम तथा बीजोत्पादन योजना अन्तर्गत प्रमाणित बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण हेतु लाभुक किसानों का ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आवेदन संग्रहित करते हुए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है जिसमें दुमका जिले के जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया के निदेशानुसार प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक, एवं कृषक मित्र द्वारा आवेदनों का संग्रण कर जिला कृषि कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किया जा रहा है। 


दिनांक- 11 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0549

 दिनांक- 11 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0549


उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण का मतदान 14 मई 2022 को है।ऐसे में मतदान शुरू होने के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार पर रोक है।


उप निदेशक जनसंपर्क ने कहा कि प्रत्याशी 13 एवं 14 मई 2022 को चुनाव प्रचार के विज्ञापन का प्रकाशन बिना एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमीटी) के अनुमोदन के प्रकाशित नहीं कर सकेंगे।विज्ञापन प्रकाशन से पूर्व अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा।


उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर एमसीसी का उल्लंघन मानते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

दिनांक 10 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -548

 दिनांक 10 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -548


व्यय प्रेक्षक श्री नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में परिसदन दुमका में अभियर्थियों की लेखा जांच हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 हेतु लेखा जाँच के संबंध में विस्तार से विश्लेषण किया गया। व्यय प्रेक्षक  द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को व्यय-लेखा संधारण की प्रक्रिया एवं व्यय लेखा जांच से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

मौके पर कोषागार पदाधिकारी विकास कुमार,प्रखंड एवं अंचल कार्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मी,संपर्क पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार एवं पंचायत चुनाव लड़ रहे विभिन्न पंचायतों के अभियर्थियों ने भाग लिया। 


दिनांक 10 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -547

 दिनांक 10 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -547


समाहरणालय सभागार में  जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी व विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की गई।  गठित विभिन्न कोषांग के अधिकारियों से भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि को लेकर अब तक के किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सभी बूथों पर रैंप की व्यवस्था, बिजली एवं पानी की व्यवस्था की संख्या आदि को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में करवाया जाए।

उपायुक्त ने कहा निर्वाचन, मतपत्र, वाहन, कार्मिक, आदर्श आचार संहिता, व्यय एवं डिस्पैच के लिए सामग्री, कंट्रोल रूम की स्थापना, वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विद्युत कनेक्शन तथा मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी कोषांग पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों को ससमय सम्पन करने की दिशा में बढ़ें। उन्होंने मतदान कर्मियों को रवाना करने हेतु रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का,वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

दिनांक- 9 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0546

 दिनांक- 9 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0546


उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र के साथ एस पी कॉलेज में मतदान दल के लिए की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से प्रथम चरण के पोलिंग पर्सनल को मतपेटिका वितरण हेतु एस पी कॉलेज में की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने एसपी कॉलेज में बनाये जा रहे कंट्रोल रूम हेतु कई निदेश दिए।


उन्होंने कहा कि मतदान दल को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर साईनेज लगाए जाएं।बैलट बॉक्स वितरण हेतु निर्माण किये जा रहे पंडाल में पर्याप्त संख्या में टेबल लगाएं ताकि मतपेटिका वितरण में कठिनाई नहीं हो।साथ ही बूथ वाइज वाहनों की टैगिंग की जाय।


इस अवसर विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

दिनांक: 10 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -545

 दिनांक: 10 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -545


स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों  रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा में  स्कूल के छात्र-छात्रों एवं स्थानीय लोगो के द्वारा साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया गया। संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए जागरूक बनाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली अभियान चलाया गया। 

 उन्होंने स्थानीय लोगो के बीच 14 मई(प्रथम चरण) को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन में मतदान करने की अपील की। साथ ही आम जनमानस से बिना किसी प्रलोभन के पारदर्शिता के साथ अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। मतदान जन जन का अधिकार है। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर साफ एवं स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि चुने। 

इस दौरान स्वीप कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे। 

दिनांक- 09 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-544

दिनांक- 09 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-544


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोर्ट परिसर में स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। उपायुक्त अधिकारियों के साथ आज सोमवार को सामग्री कोषांग पहुंचे। मतदानकर्मियों के लिए तैयार पैकेट की जानकारी ली। चुनाव कार्य में प्रयोग होनेवाली सामग्री की जानकारी ली। इसकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की ओर से तय तमाम सामग्री को पैकेट में डालना है। उपायुक्त ने मतपत्र, पेपर की गुणवत्ता, अमिट स्याही, पेपर सील, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण हस्तपुस्तिका सहित सामग्री की जानकारी ली। विदित हो कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 मई को मतदान होना है। पहले चरण में रामगढ़, काठिकुंड, शिकारीपाड़ा तथा गोपीकांदर प्रखंड में मतदान होगा। जिसके लिए मतदान दल को रवाना किया जाएगा। इससे पहले सामग्री की पैकेटिंग करने का निर्देश दिया गया। 



दिनांक- 09 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-543

 दिनांक- 09 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-543


पंचायत चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सोमवार को दुमका(सदर) प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों के साथ इंडोर स्टेडियम में बैठक कर आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव में खर्चे से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान नामांकन से लेकर मतदान होने के एक महीने के भीतर हुए विभिन्न मदों में खर्च का लेखा-जोखा पंजी में संधारित करने तथा निर्धारित तिथियों को निर्वाची व्यय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक माह के अंदर वाउचर के साथ कुल व्यय का लेखा-जोखा भी व्यय प्रेक्षक के समक्ष जमा कराने को कहा गया। उन्हें व्यय की निर्धारित सीमा से भी अवगत कराया गया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन देकर प्रभावित करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।


इस दौरान सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन निष्ठा के साथ करने की बात कही। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। किसी भी संप्रदाय के प्रति किसी तरह का विद्वेष या उनकी भावना को ठेंस नहीं पहुचाना है। किसी भी प्रत्याशी का व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना है। चुनाव में पैसा, मुर्गा या दारू देकर मतदाताओं को मतदान के लिए लोभ नहीं देना है। किसी भी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर चुनाव प्रचार नहीं करना है। बैनर, पोस्टर किसी भी निजी मकान में बगैर अनुमति के नहीं लगाना है। सरकारी भवनों या सरकारी संस्थानों में बैनर पोस्टर नहीं लगाना है एवं दीवार लेखन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव खर्च की भी जानकारी दी।

दिनांक- 9 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0542

 दिनांक- 9 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0542


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण हेतु मतदान दल का पार्टी वाइज ट्रेनिंग शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय संपन्न हुआ।यह प्रशिक्षण प्रथम चरण के अंतिम दौर का पार्टी वाइज ट्रेनिंग था।विद्यालय के 10 क्लासरूम में 10-10 की संख्या में पार्टी बनाकर 3 चरणों मे प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए सभी चार पद हेतु निर्वाचन के लिए दिया गया।


प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दौरान दौरान ध्यान रखने वाले विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी मतदान दल को दी गयी।साथ ही पूरे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित चेक लिस्ट पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराया गया।साथ ही मत पेटिका में मत पत्र को भरने से संबंधित जानकारी भी मतदान दल को उपलब्ध कराया गया।मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीपीटी के के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से बताया गया ताकि मतदान दल संशय की स्थिति में नहीं रहे एवं मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।


इस दौरान हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से मत पेटिका को विधिवत रूप से बंद करने के बारे में भी मतदान दल को बताया गया।

दिनांक- 9 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0541

 दिनांक- 9 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0541


■ सभी 10 प्रखंडों में दो दिन चलेगा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

■ मतदान कर्मी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का ले सकते हैं लाभ

===========================

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में 10 मई एवं 11 मई 2022 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 अपराह्न तक  हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है।इस हैंड्स ऑन ट्रेनिंग में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 से जुड़े मतदान कर्मी भाग ले सकते हैं और मतदान कार्य से संबंधित उनके मन में किसी प्रकार की कोई संशय है तो उसे दूर कर सकते हैं।मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु सभी प्रखंडों में मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

दिनांक: 8 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -540

 दिनांक: 8 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -540


आज रविवार को उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, एसडीओ, उप समाहर्ता, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में राजकीय पुस्तकालय दुमका के नई भवन प्रथम तल में जेपीएससी के मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। उक्त इंटरव्यू में 5 अभ्यर्थी दुमका तथा 2 अभ्यर्थी गोड्डा जिले से थे। ये सभी अभ्यर्थी 7वी से 10वी जेपीएससी परीक्षा के मैंस परीक्षा में सफल हुए है। उपायुक्त, उप विकास आयुक्त ने सभी अभ्यर्थियों का एक एक कर मॉक इंटरव्यू लिया। जिसमे उन्हे प्रश्न पूछकर जेपीएससी के इंटरव्यू की तैयारी कराई गई। इस दौरान अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया।

दिनांक- 8 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0539

 दिनांक- 8 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0539


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मतपत्र के मुद्रण में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं हो,इसे सुनिश्चित किया जाय।इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर तीन सदस्यों की टीम बनाने का निदेश दिया है,उन्होने कहा कि मत पत्र के मुद्रण से पूर्व उक्त टीम मतपत्र की जांच कर लेंगे ताकि मतपत्र में किसी प्रकार की कोई असुद्धि नहीं रहे।साथ ही जिस फ़ॉन्ट में मतपत्र के लिए डेटा मांगा जा रहा है उसी फ़ॉन्ट में डाटा उपलब्ध कराया जाय।वार्डवार,पंचायतवार मतपत्र की संख्या कैलकुलेट कर ही मुद्रण के लिए भेजा जाए।मतपत्र में अभ्यर्थी के नाम मे किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ चरण के मतदान में इस विषय का ध्यान रखा जाय कि कार्यक्षेत्र वाले स्थान पर किसी की भी प्रतिनियुक्त नहीं की जाय।अगर भूलवश की गई है तो यथाशीघ्र उन्हें दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त कर दिया जाय।


कहा कि आरओ मतदान दल के संवाद करें ताकि मतदान प्रक्रिया से संबंधित पोलिंग पर्सनल के संशय दूर हो सके।उनके मन मे किसी प्रकार का कोई संशय नहीं रहे।प्रखंड में भी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाय।


उन्होंने कहा कि डिस्पैच से पूर्व पोलिंग पर्सनल को की जाने वाली राशि का भुगतान कर दिया जाय।मतदान केंद्र जाने वाली वाहनों की सूची सेक्टर ऑफिसर को उपलब्ध करा दें।साथ ही पोलिंग स्टेशन के आस पास के प्रबुद्ध नागरिकों के फ़ोन नंबर भी सेक्टर ऑफिसर को उपलब्ध करा दी जाय।लेकिन यह ध्यान रखा जाय कि उक्त व्यक्ति का संबंध किसी राजनैतिक दल से नहीं रहे।


गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पेयजल की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे ताकि विपरीत स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।


क्लस्टर मैनेजर यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहे अगर किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई देती है तो उसे जल्द से जल्द दूर कर लें।

दुमका 08 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -538

 दुमका 08 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -538


समाहरणालय सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों व प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।सभी कोषांगो के प्रभारी पदाधिकारी ने अपने-अपने कोषांग में संपादित कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी।  बैठक में उपायुक्त ने सामग्री कोषांग को निर्देश दिया कि राज्य स्तर से उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री में से अब तक प्राप्त एवं जिला स्तर से क्रय की जाने वाली सामग्री में अब तक प्राप्त की मिलान कर लें। मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा आदि की जाच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने मतदान कर्मियों को रवाना करने, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।


बैठक में कंट्रोल रूम, वज्रगृह में सीसीटीवी सहित सभी सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन तथा मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और वज्रगृह की सुरक्षा पर विमर्श किया गया । उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों का शेड्यूल बनाते हुए तय समय पर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ें।

कोषांगों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों विशेषकर मतदान कर्मियों की सुविधा तथा मतदान व मतगणना के दिन सामान्य जरूरतों के अलावा दैनिक उपयोग के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

दुमका 08 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -537

 दुमका 08 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -537


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022) के लिए • डॉ० सामुएल किस्कू सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, • सनोज स्टेफन हेम्ब्रम सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, • डॉ० इंद्रजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, दुमका, • डॉ० धनंजय कुमार मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, एस०पी०कॉलेज को रामगढ़ प्रखण्ड में सेक्टर पदाधिकारी के रूप नियुक्त किया गया है। उनके दूरभाष पर सूचित करने के बावजूद भी उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किया है और न ही अपने कर्तव्य पर योगदान दिया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की अवहेलना कर निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी है। इस सम्बंध में उपायुक्त द्वारा आदेश जारी कर उक्त सहायक प्रोफेसर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिनांक- 7 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0536

 दिनांक- 7 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0536


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका मसालिया तथा रानेश्वर प्रखंड में मतदान होना है।अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख 7 मई 2022 थी।


उप विकास आयुक्त ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि दुमका प्रखंड में मुखिया के कुल पद 25 है।144 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।12 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 128 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 326 हैं।540 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 40 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।7 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 493 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


मसलिया प्रखंड में मुखिया के कुल पद 21 है।118 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।3 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 111 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 249 हैं।421 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।6 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 400 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


रानेश्वर प्रखंड में मुखिया के कुल पद 17 है।84 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 1 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।6 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 77 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 203 हैं।298 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।2 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 282 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


इस प्रकार तृतीय चरण में मुखिया के कुल पद 63 हैं।कुल 346 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।संवीक्षा के दौरान 9 लोगों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।21 लोगों अपना नामांकन वापस ले लिया कुल 316 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 778 हैं।1259 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।69 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।15 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया।1175 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।


दुमका प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के कुल पद 3 हैं।मसलिया प्रखंड में कुल पद 3 हैं तथा रानेश्वर प्रखंड में कुल पद 2 हैं।इन तीनों प्रखंड से कुल 38 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था।संविक्षा के दौरान 4 नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।2 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया कुल 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।इसी प्रकार दुमका प्रखंड में कुल 33 पंचायत समिति के पद हैं।मसलिया प्रखंड में कुल 25 पंचायत समिति के पद हैं।रानेश्वर प्रखंड में कुल 20 पंचायत समिति के पद हैं।तीनों प्रखंड से 223 अभ्यर्थी ने नामांकन किया।8 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।8 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया।207 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

दिनांक- 7 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0535

 दिनांक- 7 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0535


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका मसालिया तथा रानेश्वर प्रखंड में मतदान होना है।अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख 7 मई 2022 थी।


उप विकास आयुक्त ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि दुमका प्रखंड में मुखिया के कुल पद 25 है।144 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।12 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 128 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 326 हैं।540 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 40 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।7 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 493 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


मसलिया प्रखंड में मुखिया के कुल पद 21 है।118 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।3 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 111 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 249 हैं।421 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।6 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 400 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


रानेश्वर प्रखंड में मुखिया के कुल पद 17 है।84 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 1 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।6 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 77 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 203 हैं।298 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था।संविक्षा के दौरान 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।2 लोगों ने नाम निर्देशन वापस कर लिया है।कुल 282 अभ्यर्थी हैं जो चुनाव लड़ेंगे।


इस प्रकार तृतीय चरण में मुखिया के कुल पद 63 हैं।कुल 1259 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।संवीक्षा के दौरान 69 लोगों के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।15 लोगों अपना नामांकन वापस ले लिया कुल 1175 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।वार्ड सदस्य के लिए कुल पद 778 हैं।1259 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।69 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।15 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया।1175 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।


दुमका प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के कुल पद 3 हैं।मसलिया प्रखंड में कुल पद 3 हैं तथा रानेश्वर प्रखंड में कुल पद 2 हैं।इन तीनों प्रखंड से कुल 38 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था।संविक्षा के दौरान 4 नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।2 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया कुल 32 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।इसी प्रकार दुमका प्रखंड में कुल 33 पंचायत समिति के पद हैं।मसलिया प्रखंड में कुल 25 पंचायत समिति के पद हैं।रानेश्वर प्रखंड में कुल 20 पंचायत समिति के पद हैं।तीनों प्रखंड से 223 अभ्यर्थी ने नामांकन किया।8 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन को अस्वीकृत कर दिया गया।8 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन वापस ले लिया।207 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

दुमका 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -534

 दुमका 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -534


उपायुक्त ने अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, लखनपुर रामगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत छात्रओं को लाभान्वित किया जाए तथा उनके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाए, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपायुक्त ने स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। स्कूल में अध्ययनरत छात्रओं से अध्ययन, शिक्षक, किताब कॉपी,भोजन व आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त ने छात्रओं से कहा कि हम विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएंगे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप मन लगाकर सिर्फ पढ़ाई करें जिन बच्चों की रुचि खेलकूद में है वे अपना करियर खेलकूद में भी बना सकते हैं। उपायुक्त ने विद्यालय की शिक्षिका से कहा कि बच्चों के लिए लाइब्रेरी हो जिसमें बच्चे आराम से 2-3 घण्टे बैठकर पढ़ सकें। लाइब्रेरी में हिंदी,विज्ञान संथाली भाषाओं आदि के भी किताब मौजूद हो। इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों के संग हम होंगे कामयाब के गीत भी गाए। 

दिनांक 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -533

दिनांक 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -533


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 अन्तर्गत सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए दाखिल नाम निर्देशन पत्रों में से 07 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया । विदित हो कि कुल 326 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों में से 313 पदों के विरूद्ध 540 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 40 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया है । 168 ग्राम पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए है । जिसके लिए उन्हें आज दिनांक 07.05.2022 को निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया । 

दिनांक 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -532

दिनांक 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -532


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण 14 मई 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने प्रखंड सभागार, रामगढ़ में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने कहा हमें उम्मीद है कि हम सभी के आपसी समन्वय एवं सहभागिता से जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न होगा। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने-अपने मतदान केंद्रों के निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने केंद्रों पर की गई तैयारियों से अवगत होकर इसके साथ केंद्र पर आने जाने के रास्ते, मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो।

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानियों व किए जाने वाले आवश्यक कार्य समेत कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा  14 मई के मतदान हेतु 13 मई को इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाएगा। सभी कर्मी मतदान केंद्र पर ससमय पहुंचेंगे, साथ ही केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 


इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने विभिन्न क्लस्टरों एवं पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। जिससे कि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता है अथवा नहीं, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय तथा रैंप के साथ ही पेयजल, बाउंड्रीवाल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

दिनांक 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -531

 दिनांक 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -531


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रखण्ड सभागार, दुमका में बैठक किया गया। बैठक में सभी 29 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित हुए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके सेक्टर में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया गया । साथ ही मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाऐं - पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी लिया गया । कुछ मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि से संबंधित कमियों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिव को दिया गया । जिसकी समीक्षा पुनः अगले सप्ताह किया जायेगा। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी ( ग्राम पंचायत मुखिया) - सह - अंचल अधिकारी, दुमका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी ( ग्राम पंचायत सदस्य ) दुमका एवं अन्य उपस्थित थे। 

दिनांक: 7 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -530

 दिनांक: 7 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -530


8 मई 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे  राजकीय पुस्तकालय दुमका के नई भवन प्रथम तल में जेपीएससी के मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। जिसमे जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, एसडीओ, उप समाहर्ता, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दुमका जिले से 5 अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में उपस्थिति दर्ज कराएंगे जो वर्तमान में जिला प्रशासन के ही कर्मी है। ये सभी अभ्यर्थी 7वी से 10वी जेपीएससी परीक्षा के मैंस परीक्षा में सफल हुए है। इसके अलावा जिले के वैसे अभ्यर्थी जो 7वी से 10वी जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए है उक्त इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है। 


सभी प्रतिभागी अपने बायोडाटा के साथ राजकीय पुस्तकालय में उपस्थित होंगे। उक्त इंटरव्यू हेतु दुमका जिला अथवा आसपास के जिला के प्रतिभागी भी उपस्थित हो कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते है।

जिलावासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सफलता सुनिश्चित करे।

दिनांक- 6 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0528

 दिनांक- 6 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0528


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड के लिए मतदान होना है।


चतुर्थ चरण के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 6 मई 2022 को 87 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

दिनांक- 6 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0527

दिनांक- 6 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0527


जिला परिषद पद के प्रत्याशी जिन्होंने आज दिनांक 6 मई 2022 को नामांकन किया है:-


● चंद्रशेखर यादव - जरमुंडी

● लता देवी - जरमुंडी

● पार्वती देवी - जरमुंडी

● तनुजा देवी - जरमुंडी

● शेखर सुमन - जरमुंडी

● रितेश कुमार झा - जरमुंडी

● तनुजा देवी - जरमुंडी

● ललिता हेम्ब्रम - जामा

●मालती कुमारी मुर्मू - जामा

● अभिजीत मरांडी - जामा

● सुनील सोरेन - जामा

● तनिमा कुमारी - सरैयाहाट

● जियावर शीह - सरैयाहाट

● पिंकी देवी - सरैयाहाट

● मंजू देवी - सरैयाहाट

दिनांक- 6 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0526

 दिनांक- 6 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0526


निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट ,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड में मतदान होना है।


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के  जिला परिषद पद हेतु आज यानि 6 मई 2022 को 15 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

दिनांक: 5 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -525

 दिनांक: 5 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -525


दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न मदों से निर्मित / निर्माणाधीन / प्रस्तावित परिसम्पत्ति एवं कार्यों का ऑनलाईन पर्यवेक्षण हेतु  "www.dumkagramsampati.in" वेबसाइट तैयार किया गया है। 

इसी क्रम में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उक्त वेबसाइट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कया गया।

उपायुक्त ने कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारी विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत करा पाएंगे। सभी विभागाध्यक्ष को योजनाओं की निगरानी करने में मदद मिलेगी। सभी संचालित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए धरातल पर अनुश्रवण/पर्यवेक्षण कर वेबसाइट में अपलोड करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही इसके माध्यम से विभाग में लंबित योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। 


जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी www.dumkagramsampati.in वेबसाइट में लॉगिन कर योजनाओं के बारे में जानकारी तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी डाल पाएंगे। इसके माध्यम से योजनाओं पर खर्च किए गए राशि से भी अवगत करा सकेंगे। उक्त प्रशिक्षण M/s Vrita Ventures Private Limited द्वारा दिया गया। वेबसाइट के प्रयोग हेतु उपस्थित अधिकारियों को बारीकी से समझाया गया। ताकि वेबसाइट में डाटा डालने में किसी तरह की कठिनाई न हो। 



प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरईपी , लघु सिंचाई प्रमडल, सिंचाई प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर बासुकीनाथ,भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पथ प्रमंडल, नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 एवं 02,  भवन निर्माण निगम लिमिटेड, जिला अभियंता, जिला परिषद व अन्य उपस्थित थे। 

दिनांक: 5 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -524

 दिनांक: 5 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -524


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ 2022 से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी सावन महीने में विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथधाम - 2022 का आयोजन होना है। इस अवसर पर देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा बासुकीनाथ के जलाभिषेक हेतु बासुकीनाथ पहुँचते हैं।

जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को नियंत्रित तरीके से एवं सुगमतापूर्वक बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उक्त के आलोक में मेला के सफल आयोजन हेतु अभी से ही युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ कर लेने की आवश्यकता है।


उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में अधिष्ठापित सभी एयर कंडीशनर की रिपेयरिंग की जाए और और जहां रिप्लेस करने की आवश्यकता है उसकी सूची तैयार कर जिला को देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की जाए।उन्होंने कहा कि वक्त को ध्यान में रखते हुए निविदा संबंधि कार्य को ससमय कर लें। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व सभी कार्य पूरा हो जाये इसे सुनिश्चित करें। 


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कांवरिया रूट में बैरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट, साज सज्जा, ओपी की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।उन्होंने कहा कि जगह जगह पर शौचालय, पानी की व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए बेहतर ढंग से बैरिकेडिंग की जायेगी। मेडिकल की सभी सुविधाएं स्थाई एवं अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया कि डॉक्टर्स ,एंबुलेंस ,नर्सिंग स्टाफ को मोबीलाईज करें। 

 

मंदिर के पूरे परिसर में प्रॉपर लाइटिंग हो । पूरे रुट लाइन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की जाए । उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया श्रावणी मेला का दौरान निर्बाध विद्युत संचालन हो इसे सुनिश्चित करें। 


श्रावणी मेला के दौरान यातायात की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि श्रावणी मेला से पूर्व यात्री पड़ाव की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए । साथ ही रंगरोगण भी कराया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बासुकिनाथ में  श्रद्धालुओं के आवसन के लिए टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा।  साथ ही पुलिस के जवानों के आवसन हेतु भी अलग से  टेन्ट सिटी का निर्माण किया जाए।

उन्होंने कहा कि सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार फ्लेक्स होडिंग के माध्यम से किया जाए एवं श्रद्धालुओं के आवसन के लिए आवसन केन्द्र तथा बेहतरीन मीडिया सेन्टर का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित जिला के वरीय पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

दुमका 05 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -523

 दुमका 05 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -523


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह पंचायत सदस्य)-सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदस्य हेतु नामांकन किये गये सभी 540 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र का संवीक्षा दिनांक 04.05.2022 और 05.05.2022 को किया गया विदित हो कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 326 ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) के लिए चुनाव किया जाना है। जिसमें से 313 वार्ड के लिए कुल 540 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। संवीक्षा के दौरान कुल 37 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया। जिसमें से 19 अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र के कारण, 02 अभ्यर्थियों का अयोग्यता के कारण, 02 पुरूष अभ्यर्थियों का आरक्षित महिला सीट पर नामांकन के कारण, 07 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र गलत रहने के कारण, 04 अभ्यर्थियों का मतदाता सूची में नाम नहीं रहने आदि के कारण नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया। 

दुमका 05 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -522

 दुमका 05 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -522


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में काठीकुण्ड एवं गोपीकान्दर के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्रमवार कलस्टर केन्द्रों पर मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक मतदान दल के पहुँचने की व्यवस्था,मतदान दल का रूट चार्ट, रनरों की व्यवस्था,मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएँ जैसे रैम्प, बिजली एवं पानी  की व्यवस्था, संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था,

शैडो एरिया वाले क्षेत्रों की सम्पर्क हेतु व्यवस्था,वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता,मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध कराना एवं मतदान केन्द्रों एवं कलस्टरों पर भेजना,  संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों एवं भवन, मतदान केंद्रों से संबंधित पुलिस ऑफिसर के संबंध चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय बनाकर पंचायत निर्वाचन के कार्यों का संचालन करने के निर्देश दिए। ताकि योजना और व्यवस्था करने में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे।

उपायुक्त ने रूट चार्ट संवेदनशील,अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्र एवं भवन चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट साझा करने हेतु निर्देशित किया। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, डीएसपी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर एवं काठीकुंड सहीत थाना प्रभारी उपस्थित थे। 

दिनांक- 04 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-521

 दिनांक- 04 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-521


कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के जिन कर्मियों को निर्वाचन कार्य में नामित किया गया है उन्हे लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जो कर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए है उन्हे स्पष्टीकरण किया गया था।कुछ लोगो ने संतोषप्रद जवाब नही दिया है तथा कुछ ने स्पष्टीकरण का जवाब ही नहीं दिया है। उन कर्मियों के विरुद्ध कार्मिक कोषांग द्वारा वेतन रोकने का आदेश किया गया है साथ ही विधिसम्मत विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी कर्मी अनुपस्थित पाए जाते है या समय पर नहीं पहुंचते है तो उनके विरुद्ध और भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दिनांक- 2 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0520

 दिनांक- 2 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0520


निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट ,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड में मतदान होना है।


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के  जिला परिषद पद हेतु आज यानि 4 मई 2022 को 1 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

Wednesday, 28 September 2022

दिनांक- 4 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0519

 दिनांक- 4 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0519


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में बैठक की गयी।


बैठक में मुख्य रूप से मतगणना केंद्र तथा स्ट्रांग रूम को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतगणना केंद्र में की जाय।बैरिकेडिंग महत्वपूर्ण स्थलों पर की जाय।खाली मत पेटी के लिए अलग से कमरा आरक्षित रखें ताकि मतदान कर्मी खाली मत पेटी को बिना किसी कठिनाई के उक्त कमरा में जमा कर सके।उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाय।


इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

दिनांक- 4 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0518

 दिनांक- 4 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0518


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर के साथ समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने के दौरान सभी आवश्यक सामग्रियों की जांच कर लें ताकि मतदान केंद्र पहुचाने के बाद किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।मतदान कराते समय किसी प्रकार की व्यवहारिक समस्या आ सकती है इसके बारे में मतदान कर्मियों को जानकारी दी जाय।


इस दौरान जानकारी दी गयी कि 7 मई से पार्टी वाइज ट्रैनिंग दी जाएगी। 10 मई से मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि मतदान 3 बजे तक ही होना है।मतदान संपन्न कराने हेतु जाने वाले कर्मियों को इस बात की जानकारी दी जाय कि 3 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं कर सकता है।बस वैसे ही लोग मतदान कर सकेंगे जो 3 बजे के पूर्व से ही कतार में लगे हैं।

दिनांक- 4 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0517

 दिनांक- 4 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0517


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर शिकारीपाड़ा प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय करमाटांड़,राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरसजोर,उच्च  मध्य विद्यालय दलदली सहित कई एक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान उपायुक्त मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि पेयजल,शौचालय,रैंप की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें।


उपायुक्त ने कहा कि हर एक योग्य मतदाता अपना मतदान केंद्र पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करे,हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है।


इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आवश्यक निदेश दिए।

दुमका 04 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -516

 दुमका 04 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -516


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के सफल संचालन एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष, दुमका में हेल्पलाईन एवं जनशिकायत कोषांग 24x7 कार्यरत है। शिकायत प्राप्त करने हेतु हेल्पलाईन एवं जनशिकायत कोषांग द्वारा प्रखण्डवार मोबाईल नम्बर एवं Whatsapp नम्बर जारी किया गया है। 


1) 02- Ramgarh-9263067208(व्हाट्सएप नम्बर) एवं 9262205113(कॉलिंग नम्बर)


2)03- Gopikandar-9263061046(व्हाट्सएप नम्बर)एवं 9065205103(कॉलिंग नम्बर)


3)04-Kathikund 9263020395 (व्हाट्सएप नम्बर) एवं 9572205839 (कॉलिंग नम्बर) 


5) 10- Shikaripara 9693347638(व्हाट्सएप नम्बर) एवं 9065205104 (कॉलिंग नम्बर)

दुमका 04 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -515

 दुमका 04 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -515


स्वीप के तहत महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली...


जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा पंचायत एवं गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक पंचायत में सेविका, सहायिका द्वारा मतदाता जगरूकता रैली निकाली गई। गांव-गांव घूम घूमकर नारे- नहीं करेंगे अभी मतदान तो होगा बड़ा नुकसान, छोड़ो सारे अपना काम पहले जाकर करो मतदान, घर घर को संदेश दो वोट दो-वोट दो, बूढ़े हो या जवान सब करे मतदान के नारे लगाकर महिलाओं ने लोगों जागरूक किया।

  इसके साथ ही सेविकाओं ने लोगों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता की जानकारी दी। कहा मतदान के माध्यम से ही अपना प्रत्याशी चुनेंगे, यह हमारा अधिकार है। उन्होंने लोगों को मतदान के अधिकार को बनाये रखने के लिए हर हाल में मतदान करने की अपील की।

दिनांक- 04 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -514

 दिनांक- 04 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -514


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 का सफल संचालन एवं निर्वाचन संबंधि विभिन्न कार्यों को ससमय सुचारू रूप से संचालन हेतु हेल्पलाईन एवं जनशिकायत कोषांग, दुमका का गठन किया गया है। उक्त कार्य हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दुमका में हेल्पलाईन एवं जनशिकायत कोषांग 24x7 कार्यरत रहेगा। इस निमित्त कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रखंडवार कार्य आंवटित किया गया है


प्रथम पाली पूर्वा 06:00 बजे से अप02:00 बजे तक....

====================================

1)  02 रामगढ़- अशोक कुमार राणा अभियंता, आर० डी०डी० (आर0डब्लू० डी०) वर्क्स डिविजन, दुमका ,मोबाइल नं-9931210816

2)  03 गोपीकांदर-श्री प्रदीप कु० मंडल - लिपिक7, क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य प्रमण्डल, दुमका,मोबाइल नं   -7991172629

3)04 काठीकुण्ड-श्री मनोज कु० प्रमाणिक - UEoDB,Manager, जिला उद्योग केन्द्र, दुमका,मोबाइल नं-9031440892

4) 10 शिकारीपाड़ा-श्री संतोष कु० मंडल कंप्यूटर ऑपरेटर, श्रम अधीक्षक का कार्यालय, दुमका मोबाइल नं-8789093380 एवं श्री विष्णु पद गोराई - कंप्यूटर ऑपरेटर, रूरल डिपार्टमेंट स्पेशल डिविजन, दुमका मोबाइल नं-7979986256 


द्वितीय पाली अप0 02:00 बजे से अप0 10:00 बजे तक...

======================================

1) 02 -रामगढ़ श्री कुमार विरेन्द्र कनीय अभियंता आर०डी०डी० (आर0डब्लू० डी०) वर्क्स डिविजन, दुमका, मोबाइल नं-6201558994

2) 03-गोपीकांदर श्रीनिवास भारती - कंप्यूटर ऑपरेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-01, दुमका मोबाइल नं-9534044440

3)04 - काठीकुंड, श्री संजय कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर जिला उद्योग केन्द्र, दुमका

  मोबाइल नं-9470314177

4) 10- शिकारीपाड़ा, मोहन कु० साहु, कोच, जिला खेल कार्यालय, दुमका

मोबाइल नं-9798550155

तृतीय पाली रात्रि 10:00 बजे से पूर्वा0 06:00 बजे तक...

======================================

1)02 रामगढ़-श्री महामाया सिंह - कनीय अभियंता आर०डी०डी० (आर0डब्लू० डी०) वर्क्स डिविजन, दुमका,मोबाइल नं-7992344706

2)03 गोपीकान्दर- श्री तपन कुo पाल कंप्यूटर ऑपरेटर, बाजार समिति, दुमका,मोबाइल नं-7004474580

3) 04 काठीकुण्ड-श्री किशोर कुमार - कंप्यूटर ऑपरेटर, उपनिदेशक, सांख्यिकी संताल परगना प्रमण्डल, दुमका मोबाइल नं-9631185161

4) 10 शिकारीपाड़ा श्री दिनेश चन्द दास - कंप्यूटर ऑपरेटर, टी०सी० डी०सी०, दुमका मोबाइल नं-8789531686

दिनांक- 2 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0513

 दिनांक- 2 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0513


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका,मसलिया तथा रानेश्वर प्रखंड के लिए मतदान होना है।


तृतीय चरण के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 2 मई 2022 को 93 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।* निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

दिनांक- 2 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0512

 दिनांक- 2 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0512


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड के लिए मतदान होना है।


चतुर्थ चरण के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 2 मई 2022 को 14 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

दिनांक- 2 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0511

 दिनांक- 2 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0511


निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका,मसलिया तथा रानेश्वर प्रखंड में मतदान होना है।


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण के जिला परिषद पद हेतु आज यानि 2 मई 2022 को 20 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

दिनांक- 2 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0510

 दिनांक- 2 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0510


निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण में सरैयाहाट ,जामा तथा जरमुंडी प्रखंड में मतदान होना है।


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के  जिला परिषद पद हेतु आज यानि 2 मई 2022 को 3 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

दिनांक- 02 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-509

 दिनांक- 02 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-509


बाल विवाह के रोकथाम हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

***********

 अक्षय तृतीया को होने वाली संभावित सामूहिक बाल विवाह/ बाल विवाह की रोकथाम हेतु  चाइल्डलाईन एवं विभिन्न  स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से दुमका जिले में व्यापक प्रचार प्रसार –हाट बाजार, विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों , कचहरी परिसर, धर्म स्थान आदि में हस्ताक्षर अभियान, प्रभात फेरी, गोष्ठी, बैठक , नुक्कड़ नाटक, माइकिंग आदि के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

       चाइल्डलाईन,दुमका के द्वारा जामा प्रखंड के जामा हटिया परिसर तथा जरमुंडी हटिया परिसर में हस्ताक्षर अभियान चला कर बाल विवाह की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया तथा  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उपस्थित बच्चियों को बाल विवाह की हानि के संबंध में अवगत कराया ,साथ ही सभी बच्चियों से बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई।

    जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एवं लोक कल्याण शक्ति केंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से दुमका कचहरी परिसर  एवं टीन बाजार चौंक (धर्मस्थान) में  हस्ताक्षर अभियान  बाल विवाह के विरुद्ध चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय , रंजन सिन्हा, जेजेवी के सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ,निवर्तमान जेजेबी सदस्य कुमार प्रभात , अधिवक्ता मनोज साह सहित प्रबुद्ध अधिवक्तागण , बाल संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता एवं आम जन इस  हस्ताक्षर आभियान में शामिल हुए।

डालसा सचिव के द्वारा लोगो को बताया गया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है एवं समाज के लिए यह अभिशाप है। बाल विवाह प्रारंभ से ही शून्यकरणीय होता है। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिये समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा, तभी हमारा समाज बाल विवाह मुक्त समाज हो सकता है। डीसीपीओ प्रकाश चन्द्र ने बताया कि बाल विवाह से बच्चों के अधिकारों का हनन होता है। बाल विवाह से बच्चों को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो होने की संभावना रहती है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। बाल विवाह में शामिल होने वाले तमाम लोग दंड के भागी हो सकते हैं, चाहें वो बाराती हों या सराती। इतना ही नही बाल विवाह में शामिल टेंट, बाजा, पंडित, मौलवी आदि कोई भी सहयोगी दंड के भागी होंगे।

लोक कल्याण शक्ति केंद्र संस्था के द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के आमचुआ ग्राम में   विद्यालयों के किशोर एवं किशोरियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। वहीं संस्था के द्वारा गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी पहाड़ी गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बाल विवाह की हानियों के संबंध में जानकारी दी। 

चेतना विकास एवं चाइल्ड फंड संस्था के द्वारा सरैयाहाट , जरमुंडी व मसलिया प्रखंड में प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीणों के साथ बैठक कर बाल विवाह की हानियों के संबंध में अवगत कराया । साथ ही  इस हेतु व्यापक हस्ताक्षर अभियान विद्यालयों व हाटों में चलाया।

    जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजुर ने बताया कि 03 मई को अक्षय तृतीया है, इस अवसर पर बाल विवाह / सामूहिक बाल विवाह होने की संभावना रहती है। अगर इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो, तो चाइल्डलाईन के निःशुल्क हेल्पलाइन न० 1098 पर तत्काल इसकी सूचना दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि  सभी प्रखण्डों के बाल विकास प्रखंड पदाधिकारी को बाल विवाह निषेध पदाधिकारी नामित किया गया है, अगर बाल विवाह की कोई सूचना हो, तो उन्हे शीघ्र अवगत कराया जा सकता है।

दिनांक- 01 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-508

 दिनांक- 01 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-508


समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने पंचायत निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने प्रखंडवार निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की प्रतीक्षा के लिए कक्ष/बरामदा आदि चिन्हित कर पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जहां प्रतिक्षा कक्ष/बरामदा नहीं हो, वहां पंडाल आदि लगाकर प्रतिक्षा करने की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। 

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्वाचन के कार्यो को सुगमता प्रदान करने की दिशा में विभिन्न कवायदों को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने की दिशा में कृत संकल्पित है। योजनाबद्ध तरीके से तैयारों को चुस्त एवं दुरूस्त करने का क्रियाकलाप क्रियाशील है। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।उन्होने सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की अद्यतन मूलभुत सुविधाओं सहित तैयारियों की बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब चापाकलों को जल्द दुरूस्त कर पेयजल बहाल करने का निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।


बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केद्रों की वस्तु-स्थिति की गहन्ता से जांच कर लें। उन्होने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के कई तथ्यों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्वंय की निगरानी में चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने की बात कही। उन्होने पंचायत चुनाव 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। 

बैठक में कलस्टर पर मूलभूत सुविधा, मतदान दल का रूट, कलस्टर केंद्रों की सूची, कम्युनिकेशन प्लान, पी वन – पी टू मतदान केंद्रों आदि पर चर्चा की और जानकारी ली गई। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी,अनुमंड पुलिस पदाधिकारी सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे। 

दिनांक- 01 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-507

 दिनांक- 01 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-507


सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन इनिशिएटिव (SRMI) के तहत प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के सुरक्षित और जिम्मेदार प्रवासन हेतु दुमका में सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन केंद्र (SRMC) का शुभारम्भ जिले के श्रम अधीक्षक द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस यानि 1 मई 2022 को किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा राज्य श्रमिक संस्थान, रांची  स्थित SRMI के टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (TSU) के सदस्य एवं जिले के श्रमिक मित्र भी उपस्थित थे। 

अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labour day) दुनिया भर में मजदूरों (Labours) की स्थितियों और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। SRMI के अंतर्गत श्रमिकों और मजदूरों के हितों की रक्षा करने एवं उनको अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के ऊपर काम किया जायेगा। इसके अलावा पंचायत स्तर पर श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओ के बारे में अवगत करने के लिए एवं श्रमिकों को निबंधन कराने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक वृहद जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। यह केंद्र जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय सहायता प्रकोष्ठ के रूप में जिले के श्रम अधीक्षक एवं रोजगार अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा। SRMI के जरिये  दुमका के अन्दर अंतरराज्यीय प्रवासियों और उनके परिवारों की पहचान करने के दिशा में काम किया जायेगा, ताकि ऐसे श्रमिकों एवं कामगारों की  सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

यह कार्य उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किया जायेगा। साथ ही, श्रमिकों और कामगारों के पंजीकरण की भी सुविधा केंद्र में दी जाएगी। इनके लिए शिविर का आयोजन भी समय-समय पर करने की योजना है।

दिनांक- 30 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-506

दिनांक- 30 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-506


सरैयाहाट के एक खेत में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची

सीडब्ल्यूसी ने नवजात को अपने संरक्षण में लिया,

दो उपेक्षित बच्चियों व एक अनाथ बच्ची को समिति ने भेजा बालिका गृह


सरैयाहाट प्रखण्ड के ककनी गांव के एक खेत में शनिवार की सुबह तीन दिन की एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पायी गयी, जिससे माँ की ममता और इंसानियत दोनों शर्मसार हो गई। शनिवार की सुबह जैसे ही नवजात शिशु के देखे जाने की खबर फैली, उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव की कई महिलाओं ने उसे गोद में लेकर प्यार दुलार किया। गांव की महिलाएं उस निर्दयी मां को कोसती दिखीं, जिसने जन्म के साथ ही उस अनाथ को खेत में फेंक दिया था। पास में रहनेवाली रीना देवी ने बच्चे को गोद में उठाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। सूचना मिलने पर सरैयाहाट थाना के एएसआई बाबूधन टुडू ने नवजात बच्ची को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी, रंजन कुमार सिन्हा और महिला सदस्य नूतन बाला ने इस मामले की सुनवायी करते हुए, रीना देवी का बयान दर्ज किया। उसने अपने बयान में बताया कि वह निःसंतान है, शनिवार की सुबह नौ बजे जब शोर सुनकर वह घर से निकली तो देखा कि पास के खेत में लोगों की भीड़ लगी है। नजदीक जाकर देखा तो खेत की आर पर एक बच्ची लावारिश अवस्था में पड़ी थी। उसने बच्ची को गोद में उठा लिया। वह बच्ची को लेकर सरैयाहाट सीएचसी गयी, जहां बच्ची को स्नान करवाया गया और साफ किया गया। वहां बच्ची को टीका दिया गया और पोलियो की दवा पिलायी गयी। अस्पताल से बच्ची के लिए दूध, बोतल और दो गमछा भी दिया गया। सरैयाहाट थाना से पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची के साथ उसे लेकर सीडब्ल्यूसी आयी। समिति ने नवजात बच्ची को सीएनसीपी (चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्सन) घोषित करते हुए , उसे स्पेशलाइज्ड  एडोप्सन एजेंसी (एसएए) को सौंप दिया। 

   जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि शिशु के जैविक माता-पिता की खोज  60 दिनों तक कराई जाएगी और निर्धारित समय सीमा के अंदर यदि शिशु के अभिभावक सामने नहीं आते हैं ,तो बच्ची को एडोप्सन के लिए बाल कल्याण समिति के द्वारा "लीगली फ्री "घोषित कर दी जाएगी। उसे के बाद शिशु को कारा के गाइडलाईन के अनुसार कारा में पूर्व से निबंधित (www.cara.nic.in )व्यक्ति / दंपति को गोद दे दिया जाएगा। 

शनिवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष एक अनाथ और दो उपेक्षित बच्चियों को भी प्रस्तुत किया गया। जरमुण्डी थाना क्षेत्र के पेटसार पंचायत की तीन व चार वर्ष की दो बच्चियों की मां की दो साल पूर्व आग लगने से मौत हो गयी थी और उसके पिता काम के लिए पंजाब चले गये जहां से वह वापस नहीं लौटे। बच्चियों की नानी ने अधिक उम्र होने के कारण उनके पालन-पोषण में असमर्थता जतायी। वहीं दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक स्कूल की शिक्षिका ने 11 वर्षीय बालिका को समिति के सामने प्रस्तुत किया जिसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है और जिस परिवार में बच्ची रह रही थी, वह परिवार काम के लिए 01 मई को पश्चिम बंगाल जानेवाला है। इस बच्ची की बहन और भाई पहले से सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बालगृह बालक एवं बालिका में आवासित हैं। समिति ने तीनों बच्चियों को सीएनसीपी घोषित करते हुए धधकिया स्थित बालिका गृह में आवासीत कर दिया है।