Wednesday 28 September 2022

दिनांक- 01 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-508

 दिनांक- 01 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-508


समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने पंचायत निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने प्रखंडवार निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की प्रतीक्षा के लिए कक्ष/बरामदा आदि चिन्हित कर पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जहां प्रतिक्षा कक्ष/बरामदा नहीं हो, वहां पंडाल आदि लगाकर प्रतिक्षा करने की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। 

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्वाचन के कार्यो को सुगमता प्रदान करने की दिशा में विभिन्न कवायदों को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने की दिशा में कृत संकल्पित है। योजनाबद्ध तरीके से तैयारों को चुस्त एवं दुरूस्त करने का क्रियाकलाप क्रियाशील है। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।उन्होने सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की अद्यतन मूलभुत सुविधाओं सहित तैयारियों की बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब चापाकलों को जल्द दुरूस्त कर पेयजल बहाल करने का निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।


बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केद्रों की वस्तु-स्थिति की गहन्ता से जांच कर लें। उन्होने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के कई तथ्यों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्वंय की निगरानी में चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने की बात कही। उन्होने पंचायत चुनाव 2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। 

बैठक में कलस्टर पर मूलभूत सुविधा, मतदान दल का रूट, कलस्टर केंद्रों की सूची, कम्युनिकेशन प्लान, पी वन – पी टू मतदान केंद्रों आदि पर चर्चा की और जानकारी ली गई। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी,अनुमंड पुलिस पदाधिकारी सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment