Thursday, 29 September 2022

दुमका 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -534

 दुमका 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -534


उपायुक्त ने अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, लखनपुर रामगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत छात्रओं को लाभान्वित किया जाए तथा उनके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाए, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपायुक्त ने स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। स्कूल में अध्ययनरत छात्रओं से अध्ययन, शिक्षक, किताब कॉपी,भोजन व आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त ने छात्रओं से कहा कि हम विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएंगे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप मन लगाकर सिर्फ पढ़ाई करें जिन बच्चों की रुचि खेलकूद में है वे अपना करियर खेलकूद में भी बना सकते हैं। उपायुक्त ने विद्यालय की शिक्षिका से कहा कि बच्चों के लिए लाइब्रेरी हो जिसमें बच्चे आराम से 2-3 घण्टे बैठकर पढ़ सकें। लाइब्रेरी में हिंदी,विज्ञान संथाली भाषाओं आदि के भी किताब मौजूद हो। इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों के संग हम होंगे कामयाब के गीत भी गाए। 

No comments:

Post a Comment