Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 9 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0542

 दिनांक- 9 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0542


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण हेतु मतदान दल का पार्टी वाइज ट्रेनिंग शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय संपन्न हुआ।यह प्रशिक्षण प्रथम चरण के अंतिम दौर का पार्टी वाइज ट्रेनिंग था।विद्यालय के 10 क्लासरूम में 10-10 की संख्या में पार्टी बनाकर 3 चरणों मे प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए सभी चार पद हेतु निर्वाचन के लिए दिया गया।


प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दौरान दौरान ध्यान रखने वाले विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी मतदान दल को दी गयी।साथ ही पूरे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित चेक लिस्ट पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराया गया।साथ ही मत पेटिका में मत पत्र को भरने से संबंधित जानकारी भी मतदान दल को उपलब्ध कराया गया।मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीपीटी के के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से बताया गया ताकि मतदान दल संशय की स्थिति में नहीं रहे एवं मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।


इस दौरान हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से मत पेटिका को विधिवत रूप से बंद करने के बारे में भी मतदान दल को बताया गया।

No comments:

Post a Comment