Wednesday, 28 September 2022

दिनांक- 4 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0517

 दिनांक- 4 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0517


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर शिकारीपाड़ा प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय करमाटांड़,राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरसजोर,उच्च  मध्य विद्यालय दलदली सहित कई एक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान उपायुक्त मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि पेयजल,शौचालय,रैंप की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें।


उपायुक्त ने कहा कि हर एक योग्य मतदाता अपना मतदान केंद्र पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करे,हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है।


इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आवश्यक निदेश दिए।

No comments:

Post a Comment