Wednesday, 28 September 2022

दुमका 04 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -515

 दुमका 04 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -515


स्वीप के तहत महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली...


जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा पंचायत एवं गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक पंचायत में सेविका, सहायिका द्वारा मतदाता जगरूकता रैली निकाली गई। गांव-गांव घूम घूमकर नारे- नहीं करेंगे अभी मतदान तो होगा बड़ा नुकसान, छोड़ो सारे अपना काम पहले जाकर करो मतदान, घर घर को संदेश दो वोट दो-वोट दो, बूढ़े हो या जवान सब करे मतदान के नारे लगाकर महिलाओं ने लोगों जागरूक किया।

  इसके साथ ही सेविकाओं ने लोगों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता की जानकारी दी। कहा मतदान के माध्यम से ही अपना प्रत्याशी चुनेंगे, यह हमारा अधिकार है। उन्होंने लोगों को मतदान के अधिकार को बनाये रखने के लिए हर हाल में मतदान करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment