Thursday, 29 September 2022

दिनांक 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -560

 दिनांक 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -560


प्रथम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू,

बूथ पर सुबह से ही लगी मतदाताओं की भीड़,


प्रथम चरण चुनाव में गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़ एवं शिकारीपाड़ा में मतदान किया जा रहा है।सुबह से ही महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।कड़ी सुरक्षा के बीच लोग मतदान करने आ रहें है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत गोपीकांदर-16.71%, काठीकुंड-9.00%, रामगढ़-6.00% एवं शिकारीपाड़ा-22.00% रहा। 

No comments:

Post a Comment