Thursday, 29 September 2022

दिनांक 12 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -556

 दिनांक 12 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -556


उपायुक्त की अध्यक्षता में टीवी उपचार में आ रही कठिनाइयों के समाधान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। आईसीएमआर के द्वारा वैसे पेशेंट जिनका विगत 6 माह पूर्व उपचार हो चुका है एवं जो उपचाररत हैं उनका लगातार फॉलोअप करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा इस अभियान को मिशन मोड में कार्य करें, टीवी को खत्म करने का कैंपेन है।  मरीजों का फोलो-अप के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था, जिसमें परीक्षण संबंधी इक्विपमेंट, पोर्टेबल x-ray, बीएमआई आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment