Wednesday, 28 September 2022

दुमका 27 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -485

 दुमका 27 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -485


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत सदर प्रखण्ड दुमका में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 27 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमें से 18 महिला और 09 अन्य कोटि के शामिल है । पारशिमला पंचायत से 04, कड़हरबील पंचायत से 01, पारसिमला पंचायत से 05, मुड़भंगा पंचायत से 03, गादीकौरेया पंचायत से 02, बन्दरजोरी पंचायत से 01, बड़तल्ली पंचायत से 02, बेहराबॉक पंचायत से 01, हरिपुर पंचायत से 02, रानीबहाल पंचायत से 01, पुराना दुमका पंचायत से 01, कुरूवा पंचायत से 01, मालभण्डारो पंचायत से 01 राजबॉध पंचायत से 01, घाटरसिकपुर पंचायत से 01 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है इसके अतिरिक्त आज नाम निर्देशन प्रपत्र ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 86 प्रपत्र का बिक्री किया गया है।

No comments:

Post a Comment