Thursday, 29 September 2022

दिनांक 17 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -569

 दिनांक 17 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -569


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका के नेतृत्व में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा लाभुकों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की उपस्थिति में बेहराबॉक पंचायत और लखीकुण्डी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त जे०एस०एल०पी०एस० के सखी मंडल द्वारा भी गोलपुर, मालभण्डारो, सरूवा, हरिपुर, राजबॉध, बड़तल्ली, घासीपुर, लखीकुण्डी, पारसिमला और रानीबहाल पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गोलपुर पंचायत के झोपा गाँव में निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ एक रैली का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम और रैली में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, श्री दीपक कुमार और जेएसएलपीएस के बीपीएम श्री निर्मल कुमार भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment