Thursday, 29 September 2022

दुमका 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -574

 दुमका 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -574


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तृतीय चरण एवं चतुर्थ चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मतपत्र कोषांग के पदाधिकारियों को संबंधित प्रेस के साथ समन्वय करते हुए ससमय मतपत्रों की उपलब्ध कर मतपत्र विखंडन करने का निर्देश दिए। 

तृतीय चरण चुनाव के मद्देनजर इंजीनियरिंग कॉलेज,पोलटेक्निक कॉलेज एवं एसपी कॉलेज में बनाएं गए डिस्पैच सेंटर से सभी चुनाव संबंधित कार्यों का सफल निष्पादन करने के उद्देश्य से वहां की गई तैयारियों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर तक लाने हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस बार सभी पोलिंग पार्टी को रूट चाट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। सभी डिस्पैच सेंटर पर ससमय साइनेज लगाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा कि चतुर्थ चरण में जामा एवं जरमुंडी प्रखंड के लिये  डिस्पैच सेंटर संत जेवियर कॉलेज महारो में बनाया गया है लेकिन रिसिविंग दुमका में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को पहले ही सूचित कर दें कि अपने निजी वाहन दुमका में ही लगाये ताकि रिसीविंग के उपरांत उन्हें आवागमन में समस्या ना हो।

इसके अतिरिक्त कलस्टर केन्द्रों पर मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक मतदान दल के पहुँचने की व्यवस्था,मतदान दल का रूट चार्ट, रनरों की व्यवस्था,मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएँ जैसे रैम्प, बिजली एवं पानी  की व्यवस्था, संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था,वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता,मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध कराना एवं मतदान केन्द्रों एवं कलस्टरों पर भेजना चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निदेशक जनसंपर्क, परिवहन पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं तृतीय चारण एवं चतुर्थ चरण के निर्वाचन पदाधिकारी  आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment