दिनांक: 5 मई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -525
दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न मदों से निर्मित / निर्माणाधीन / प्रस्तावित परिसम्पत्ति एवं कार्यों का ऑनलाईन पर्यवेक्षण हेतु "www.dumkagramsampati.in" वेबसाइट तैयार किया गया है।
इसी क्रम में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उक्त वेबसाइट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कया गया।
उपायुक्त ने कहा कि विभाग के वरीय पदाधिकारी विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत करा पाएंगे। सभी विभागाध्यक्ष को योजनाओं की निगरानी करने में मदद मिलेगी। सभी संचालित योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए धरातल पर अनुश्रवण/पर्यवेक्षण कर वेबसाइट में अपलोड करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही इसके माध्यम से विभाग में लंबित योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी www.dumkagramsampati.in वेबसाइट में लॉगिन कर योजनाओं के बारे में जानकारी तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी डाल पाएंगे। इसके माध्यम से योजनाओं पर खर्च किए गए राशि से भी अवगत करा सकेंगे। उक्त प्रशिक्षण M/s Vrita Ventures Private Limited द्वारा दिया गया। वेबसाइट के प्रयोग हेतु उपस्थित अधिकारियों को बारीकी से समझाया गया। ताकि वेबसाइट में डाटा डालने में किसी तरह की कठिनाई न हो।
प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एनआरईपी , लघु सिंचाई प्रमडल, सिंचाई प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर बासुकीनाथ,भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पथ प्रमंडल, नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 एवं 02, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, जिला अभियंता, जिला परिषद व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment