Wednesday, 28 September 2022

दिनांक- 30 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0505

 दिनांक- 30 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0505



त्रिस्तरीय पंचायत(आम) चुनाव 2022 के पहले चरण मतदान को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।


उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय, विद्युत, रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने हेतु सभी को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी क्लस्टरों की तैयारियों की समीक्षा की तथा रूट चार्ट की जानकारी पोलिंग पार्टी को देने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। 


इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि मतदान कार्य में संलिप्त कर्मियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं के तहत रैम्प का आवश्यक रूप से निर्माण कराने और मतदान केंद्रों पर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान मतदान कार्य के लिए वाहन की उपलब्धता और क्लस्टर में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।


उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं भी निश्चित तौर पर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अवश्य करें और उसके आधार पर प्राप्त परेशानियों व शिकायतों के निवारण की ओर जल्द से जल्द कार्य करना सुनिश्चित करें।


समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करें। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

No comments:

Post a Comment