Thursday, 29 September 2022

नांक- 13 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0557

 नांक- 13 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0557


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा के मतदान दिनांक 14 मई 2022 को होना है।प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इन चारों प्रखंड के मतदाता अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


मतदान के समय मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। इसके

लिए जिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराए गए हैं।

उनकी पहचान एपिक के माध्यम से की जाएगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तो उसकी पहचान आयोग द्वारा यथा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजो के माध्यम से की जा सकती है।मतदाता इन दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकेंगे।


■ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र (EPIC)


■ निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची


■ पासपोर्ट


■ ड्राईविंग लाइसेंस


■ राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र


■ बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पास बुक


■ आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)


■ आधार कार्ड


■ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR)


■ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड


■ फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)


■ फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

No comments:

Post a Comment