Thursday 29 September 2022

दुमका 05 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -522

 दुमका 05 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -522


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में काठीकुण्ड एवं गोपीकान्दर के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्रमवार कलस्टर केन्द्रों पर मतदान दल के ठहरने की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक मतदान दल के पहुँचने की व्यवस्था,मतदान दल का रूट चार्ट, रनरों की व्यवस्था,मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएँ जैसे रैम्प, बिजली एवं पानी  की व्यवस्था, संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था,

शैडो एरिया वाले क्षेत्रों की सम्पर्क हेतु व्यवस्था,वाहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता,मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध कराना एवं मतदान केन्द्रों एवं कलस्टरों पर भेजना,  संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों एवं भवन, मतदान केंद्रों से संबंधित पुलिस ऑफिसर के संबंध चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय बनाकर पंचायत निर्वाचन के कार्यों का संचालन करने के निर्देश दिए। ताकि योजना और व्यवस्था करने में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे।

उपायुक्त ने रूट चार्ट संवेदनशील,अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्र एवं भवन चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट साझा करने हेतु निर्देशित किया। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, डीएसपी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर एवं काठीकुंड सहीत थाना प्रभारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment