Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0571

 दिनांक- 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0571


उपायुक्त के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के अवसर रानीश्वर प्रखंड अन्तर्गत नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय,रानीश्वर के सभाकक्ष में बैठक कर महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।


उपायुक्त द्वारा कहा गया कि मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मतदान केन्द्रों एवं क्लस्टर केन्द्रों में मतदान कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के आवासन की व्यवस्था से लेकर मतदान कार्य सम्पन्न

कराने तथा उसके पश्चात मतपेटिकाओं को सुरक्षित वज्रगृह तक पहुँचाने हेतु पर्यवेक्षण की सम्पूर्ण जवाबदेही सेक्टर पदाधिकारियों की है।


सभी सेक्टर पदाधिकारी उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देख लें एवं किसी प्रकार की त्रुटि रहने की स्थिति में प्रखंड विकास

पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर  त्रुटि का निराकरण करा लें, ताकि मतदान कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को आवासन में कठिनाई नहीं हो।


उपायुक्त ने कहा कि मतदान की तिथि को  मतदान केन्द्रों में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए मतदान को निष्पक्ष एवं बाधामुक्त तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment