Thursday, 29 September 2022

दिनांक: 10 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -545

 दिनांक: 10 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -545


स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों  रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा में  स्कूल के छात्र-छात्रों एवं स्थानीय लोगो के द्वारा साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया गया। संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए जागरूक बनाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली अभियान चलाया गया। 

 उन्होंने स्थानीय लोगो के बीच 14 मई(प्रथम चरण) को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन में मतदान करने की अपील की। साथ ही आम जनमानस से बिना किसी प्रलोभन के पारदर्शिता के साथ अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। मतदान जन जन का अधिकार है। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर साफ एवं स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि चुने। 

इस दौरान स्वीप कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment