Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0562

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0562


1 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत 50.70%


■ तपती गर्मी में भी मतदाताओं में गजब का उत्साह


■ पहले चरण में जिले के सभी चार प्रखंडों शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है मतदान


■ कतारबद्ध होकर मतदाता कर रहे बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग


■ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो रही है मतदान की पूरी प्रक्रिया


■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) मतदान केंद्र का कर रहे हैं निरीक्षण


■ कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर रखी जा रही है नजर

No comments:

Post a Comment