Thursday 29 September 2022

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0565

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0565


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने प्रेस वार्ता कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।जिले के चार प्रखंड शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड और शिकारीपाड़ा में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।सुबह से मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह विभिन्न मतदान केंद्रों में दिखाई दिया।


उन्होंने कहा कि 3 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत 65.19 प्रतिशत रहा है लेकिन कई मतदान केंद्रों में मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।


शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर तथा काठीकुंड के लिए रिसीविंग सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है वही रामगढ़ प्रखंड के लिए रिसीविंग सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया है।देर रात तक मत पेटिका प्राप्त करने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।प्रेक्षक के उपस्थिति में दिनांक 15 मई को स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी ।


उन्होंने कहा कि 17 मई को शिकारीपाड़ा,गोपीकांदर,काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड के मतगणना भी निर्धारित है।मतगणना हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएंगी।मीडिया के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment