Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-579

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-579


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। 


तृतीय चरण के मतदान के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज  को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। यहां से 23 मई को बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स के अलावा अन्य मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां बूथों पर जाएगी। उपायुक्त ने बैलेट पेपर के स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, उनके ठहरने, वाहनों की आवाजाही के लिए बनाए जा रहे अलग-अलग कमरों व सेंटर की जानकारी ली।


उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण के चुनाव में आने वाले मतदान कर्मियों की संख्या को देखते हुए ही वितरण केंद्र बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि पोलिंग पार्टी को सामग्री लेकर वाहनों तक जाने में कठिनाई न हो इसे सुनिश्चित कर ले। उनके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान के दिन प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी।

No comments:

Post a Comment