Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 21 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0575

 दिनांक- 21 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0575


श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण।



कहा साफ सफाई बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जाय साथ ही श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।


राजकीय श्रावणी मेला 2022 के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने बासुकीनाथ धाम पहुंच कर मेला क्षेत्र तथा रुट लाइन का निरीक्षण किया।


उन्होंने कहा कि मेला के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित ब्लू प्रिंट तैयार कर लें।बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएं।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे ताकि पूरे एक माह तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।


इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाये जाने वाले आवासन केंद्र,टेंट सिटीअस्थायी अस्पताल सहित अन्य व्यवस्था ससमय पूरा हो जाये इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाय।


उन्होंने विधुत विभाग, पेयजलापूर्ति विभाग को मेला क्षेत्र के अपने विभाग से संबंधित कार्य को चिन्हित करते हुए पूरा करने का निदेश दिया।कहा कि विधुत से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।


उन्होंने मेला क्षेत्र के भ्रमण कर जगह जगह बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया श्रद्धालु आसानी से जलार्पण कर सकें।


इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा बनाये जाने वाले अस्थायी ओपी के स्थान का निरीक्षण किया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment