Thursday, 29 September 2022

दिनांक 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -531

 दिनांक 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -531


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के मद्देनजर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रखण्ड सभागार, दुमका में बैठक किया गया। बैठक में सभी 29 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित हुए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके सेक्टर में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया गया । साथ ही मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाऐं - पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी लिया गया । कुछ मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि से संबंधित कमियों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिव को दिया गया । जिसकी समीक्षा पुनः अगले सप्ताह किया जायेगा। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी ( ग्राम पंचायत मुखिया) - सह - अंचल अधिकारी, दुमका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी ( ग्राम पंचायत सदस्य ) दुमका एवं अन्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment