Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0561

 दिनांक- 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0561


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) कर रहे हैं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण


970 अभ्यर्थियों के लिए मतदाता लगा रहे हैं बैलट पेपर पर मुहर


814 बूथों में मतदाता कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग


पहले चरण के चार प्रखंड रामगढ़, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड व गोपीकांदर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी*


त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन 2022 के पहले चरण में जिले के रामगढ़, शिकारीपाड़ा,काठीकुंड व गोपीकांदर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। ज्ञात हो कि चारों प्रखंड में चुनाव लड़ रहे 970 प्रत्याशियों के लिए 814 बूथ बनाए गए हैं।इन बूथों में 2,89,127 मतदाता बैलट पेपर पर मुहर लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


चारों प्रखंड में वार्ड सदस्य के 814 पद पर 910, मुखिया के 68 पद पर 439, पंचायत समिति के 80 पद पर 234 और जिला परिषद के आठ पद पर 37 प्रत्याशी खड़े हैं। 


 2,89,127 में 142890 पुरुष और 146237 महिला मतदाताओं की संख्या है।

No comments:

Post a Comment