Thursday, 29 September 2022

दुमका 05 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -523

 दुमका 05 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -523


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह पंचायत सदस्य)-सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत ग्राम पंचायत सदस्य हेतु नामांकन किये गये सभी 540 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र का संवीक्षा दिनांक 04.05.2022 और 05.05.2022 को किया गया विदित हो कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 326 ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) के लिए चुनाव किया जाना है। जिसमें से 313 वार्ड के लिए कुल 540 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। संवीक्षा के दौरान कुल 37 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया। जिसमें से 19 अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र के कारण, 02 अभ्यर्थियों का अयोग्यता के कारण, 02 पुरूष अभ्यर्थियों का आरक्षित महिला सीट पर नामांकन के कारण, 07 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र गलत रहने के कारण, 04 अभ्यर्थियों का मतदाता सूची में नाम नहीं रहने आदि के कारण नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया। 

No comments:

Post a Comment