Wednesday, 28 September 2022

दिनांक- 28 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0488

 दिनांक- 28 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0488


■ त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु दुमका जिला के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक महेश कुमार संथालिया,व्यय प्रेक्षक नरेंद्र कुमार,निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य महेश्वर महतो ने इंडोर स्टेडियम में रामगढ़/गोपीकान्दर/काठीकुण्ड/शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्य पद के सभी विधिमान्यतः अभ्यर्थी के साथ बैठक की।


■ इस दौरान अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता से अवगत कराया गया एवं सभी को पालन करने हेतु कहा गया।निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि 29 अप्रैल को आप सभी को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।इसके उपरांत आप सभी अपना प्रचार प्रसार का कार्य कर सकेंगे।


■ सामान्य प्रेक्षक महेश कुमार संथालिया ने कहा कि बिना अनुमति के अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का रैली,सभा,गाड़ी से प्रचार प्रसार का कार्य नहीं करेंगे।उक्त कार्य करने से पूर्व अनुमति प्राप्त कर लेंगे।बैनर, पोस्टर में मुद्रक का नाम पता अवश्य रहे इसे सुनिश्चित करेंगे अथवा इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।


■ व्यय प्रेक्षक ने कहा कि सभी पद हेतु व्यय करने की सीमा निर्धारित है।व्यय के परिधि में प्रचार प्रसार का कार्य करें तथा निर्वाचन समाप्ति के उपरांत व्यय का पूरा लेखा जोखा समर्पित करें।अगर किसी के द्वारा व्यय किये गए राशि का ब्यौरा नहीं जमा किया जाता है तो भविष्य में निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित भी किया जा सकता है।


■ इस दौरान अभ्यर्थियों को विभिन्न कार्यों यथा वाहन,पंडाल आदि का निर्धारित दर उपलब्ध कराया गया।

No comments:

Post a Comment