Thursday, 29 September 2022

दिनांक: 15 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -567

 दिनांक: 15 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -567


रानीश्वर में भटकता हुआ मिला अनसाउण्ड माईण्ड का बालक

अपना या माता-पिता का नाम व पता बताने में असमर्थ है बालक

सीडब्ल्यूसी ने बालगृह में किया आवासित,परिजनों की खोज जारी


जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मोहुलबना पंचायत के कदमा फुंकनीपाड़ा इलाके में अनसाउण्ड माईण्ड का एक 13 वर्षीय बालक भटकता हुआ पाया गया है। चाइल्डलाइन टीम मेंबर निशा कुमारी ने इस बालक को रविवार को बाल कल्याण समिति की महिला सदस्य नूतन बाला के समक्ष प्रस्तुत किया। बालक अपना या माता-पिता का नाम या घर का पता कुछ भी बताने में असमर्थ है। समिति ने तत्काल उसे बक्सीबांध मोहल्ले में अवस्थित बालगृह (बालक) में आवासीत कर दिया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि रानीश्वर के कदमा गांव के चौकीदार गणेश मिर्धा को यह बालक फुंकनीपाड़ा में सड़क किनारे भटकता हुआ मिला, तो उसने चाइल्डलाइन दुमका को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बालक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के दाएं आंख के बगल में चोट का निशान है। बालक के अभिभावकों की तलाश की जा रही है। बालक के सर्वोत्तम हित में उसका फोटो भी जारी किया गया है, ताकि उसकी पहचान हो चके।

        जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बालक के सम्बंध में प्राप्त सूचना मिसिंग चाइल्ड / ट्रैक द चाइल्ड पोर्टल पर अपलोड कर बालक के परिजन की खोज की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को इस बालक /परिवार के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे इस सम्बंध में सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन या डीसीपीयू को सूचित कर बालक को उसके परिवार से मिलाने में मदद कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment