दिनांक- 23 मई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-581
रोते हुए मिली थी बालिका, माता-पिता को देखते ही मुस्कुरायी
घर से भाग कर दुमका पहुंचे नाती से मिली नानी तो दोनों गले लगकर रोने लगे
सीडब्ल्यूसी ने पाकुड़ की बालिका व साहेबगंज के बालक को परिवार से मिलाया
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गोपीकांदर में भटकती हुई मिली बालिका और साहेबगंज के तीनपहाड़ से भाग कर दुमका पहुंचे बालक को उसके परिवार से मिला दिया है। 16 मई को गोपीकांदर की समाजसेवी पोलिना मुर्मू ने एक 16 वर्षीय बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया था जो घर से भाग कर गोपीकांदर के खरौनी बाजार पहुंच गचयी थी और रोते हुए अवस्था में मिली थी। मानसिक रूप से असामान्य होने के कारण वह अपने माता-पिता का नाम और घर का पता ठीक से नहीं बता पा रही थी जिस कारण सीडब्ल्यूसी ने पहचान के लिए उसका फोटो भी जारी किया था। इसी फोटो को देखकर पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखण्ड के खेजुपाल पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले बालिका के माता-पिता सोमवार को पोलिना मुर्मू के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुए। अपने बयान में बालिका की माता ने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बेटी 15 मई को अपने मामा के घर कारूडीह (गोपीकांदर) गयी थी जहां से वह बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गयी। हाट में उसे पता चला कि पोलिना मुर्मू को बालिका मिली थी जिसे उसने बाल कल्याण समिति के माध्यम से बालगृह (बालिका), दुमका में आवासीत करवाया है। माता-पिता बेटी को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे। माता से अंडरटेकिंग लेकर बालिका को सुपुर्द कर दिया गया। माता-पिता को देखते ही बालिका उन्हें पहचान गयी और मुस्कुराने लगी। सीडब्ल्यूसी की सूचना पर साहिबगंज के तीनपहाड़ से भगकर भागलपुर के रास्ते दुमका पहुंचे 12 वर्षीय बालक की नानी सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई। नानी ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब बालक घर से भाग गया क्योंकि वह साइकिल लेकर खेलने के लिए गया था और उसकी साइकिल घर में ही लगी हुई थी। नानी ने कहा कि पहली बार उनका नाती घर से ऐसे भागा है। आगे से वह उसका पूरा ख्याल रखेगी और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देगी। समिति ने अंडरटेकिंग लेकर बालक को उसकी नानी के हवाले कर दिया। नानी और नाती जब मिले तो दोनों गले मिलकर रोने लगे। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा. राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने दोनों मामलों की सुनवायी की। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन दोनों मामलों को क्रमशः साहेबगंज और पाकुड़ सीडब्ल्यूसी को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment