Thursday, 29 September 2022

दिनांक 10 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -547

 दिनांक 10 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -547


समाहरणालय सभागार में  जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी व विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की गई।  गठित विभिन्न कोषांग के अधिकारियों से भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधा, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि को लेकर अब तक के किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सभी बूथों पर रैंप की व्यवस्था, बिजली एवं पानी की व्यवस्था की संख्या आदि को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में करवाया जाए।

उपायुक्त ने कहा निर्वाचन, मतपत्र, वाहन, कार्मिक, आदर्श आचार संहिता, व्यय एवं डिस्पैच के लिए सामग्री, कंट्रोल रूम की स्थापना, वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विद्युत कनेक्शन तथा मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी कोषांग पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों को ससमय सम्पन करने की दिशा में बढ़ें। उन्होंने मतदान कर्मियों को रवाना करने हेतु रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का,वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment