Thursday 29 September 2022

दिनांक 20 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -572

 दिनांक 20 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -572


कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ( कृषि प्रभाग ) झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजनान्तर्गत दुमका जिले के दुमका सदर प्रखण्ड अन्तर्गत दुमका लैम्पस में कृषि विभाग द्वारा ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के माध्यम से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज वितरण कर योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसमें, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, परियोजना निदेशक, आत्मा डॉ० देवेश सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, दुमका श्रीमती सुशीला टुडू, लिपिक ललन कुमार जिला कृषि कार्यालय, दुमका, लैम्पस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित थे।

बीज वितरण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को निदेशित किया कि अपने अपने कृषक मित्र के सहयोग से प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ सभी लाभुक किसानों का ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के माध्यम से रजिस्टेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी किसानों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके एवं किसानों को उपलब्ध कराए गये बीज को नई-नई तकनीकों से लगाने के बारे में जानकारी भी देते रहें जिससे नई तकनीकों का उपयोग करते हुए किसान अपनी आय को दोगुनी कर सके। 

No comments:

Post a Comment