Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 09 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-543

 दिनांक- 09 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-543


पंचायत चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सोमवार को दुमका(सदर) प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों के साथ इंडोर स्टेडियम में बैठक कर आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव में खर्चे से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान नामांकन से लेकर मतदान होने के एक महीने के भीतर हुए विभिन्न मदों में खर्च का लेखा-जोखा पंजी में संधारित करने तथा निर्धारित तिथियों को निर्वाची व्यय पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एक माह के अंदर वाउचर के साथ कुल व्यय का लेखा-जोखा भी व्यय प्रेक्षक के समक्ष जमा कराने को कहा गया। उन्हें व्यय की निर्धारित सीमा से भी अवगत कराया गया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन देकर प्रभावित करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।


इस दौरान सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन निष्ठा के साथ करने की बात कही। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। किसी भी संप्रदाय के प्रति किसी तरह का विद्वेष या उनकी भावना को ठेंस नहीं पहुचाना है। किसी भी प्रत्याशी का व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना है। चुनाव में पैसा, मुर्गा या दारू देकर मतदाताओं को मतदान के लिए लोभ नहीं देना है। किसी भी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर चुनाव प्रचार नहीं करना है। बैनर, पोस्टर किसी भी निजी मकान में बगैर अनुमति के नहीं लगाना है। सरकारी भवनों या सरकारी संस्थानों में बैनर पोस्टर नहीं लगाना है एवं दीवार लेखन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव खर्च की भी जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment