Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 24 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-582

 दिनांक- 24 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-582


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के तृतीय चरण के चुनाव में आज हुए मसलिया, रानीश्वर एवं दुमका प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हो रही है। अपने निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है। साथ ही नियंत्रण कक्ष से पूरी मतदान प्रतिशत की जानकारी ली जा रही है।


क्षेत्र के लोगों ने जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए युवा एवं बुजुर्ग मतदाता अपनी मतों का बढ़ चढ़कर प्रयोग किया है। मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए। चुनाव कार्य में योगदान दे रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए सफल चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मतदान कर्मियों द्वारा मतपेटिका को बज्र गृह में जमा कराया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment