Thursday 29 September 2022

दुमका 22 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -580

 दुमका 22 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -580


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में 24 मई 2022 को दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड में 778 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा, यह जानकारी उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। आज मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार-प्रसार रुकी। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 778 सीटो पर चुनाव प्रस्तावित है निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-775 , निविरोध अभ्यर्थियों-400 एवं रिक्त पद -47 है। मुखिया पद के लिए 63 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-316 है। 

निविरोध अभ्यर्थियों-0 एवं रिक्त पद-0 है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 78 सीटों  पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-195, निविरोध अभ्यर्थियों-13 एवं रिक्त पद -02 है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 8 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-32,निविरोध अभ्यर्थियों-00 एवं रिक्त पद -00 है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि तृतीय चरण के लिए कल यानी 23 मई को सुबह 8 बजे से डिस्पैच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रानेश्वर के लिए पोलटेक्निक कॉलेज, मसलिया के लिए एसपी कॉलेज एवं दुमका के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। तृतीय चरण में कुल 290385 मतदाता मतदान करेंगे। मतदाताओं की संख्या- महिला-144865 पुरूष-145520 है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैकअप के लिए रनअप की भी व्यवस्था की गई। तृतीय चरण में लगभग 3423 मतदान कर्मी काम करेंगे, 10% रिज़र्व रखे गए हैं। 

No comments:

Post a Comment