Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 9 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0546

 दिनांक- 9 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0546


उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र के साथ एस पी कॉलेज में मतदान दल के लिए की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से प्रथम चरण के पोलिंग पर्सनल को मतपेटिका वितरण हेतु एस पी कॉलेज में की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने एसपी कॉलेज में बनाये जा रहे कंट्रोल रूम हेतु कई निदेश दिए।


उन्होंने कहा कि मतदान दल को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर साईनेज लगाए जाएं।बैलट बॉक्स वितरण हेतु निर्माण किये जा रहे पंडाल में पर्याप्त संख्या में टेबल लगाएं ताकि मतपेटिका वितरण में कठिनाई नहीं हो।साथ ही बूथ वाइज वाहनों की टैगिंग की जाय।


इस अवसर विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment