Thursday, 29 September 2022

दिनांक- 09 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-544

दिनांक- 09 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-544


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोर्ट परिसर में स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। उपायुक्त अधिकारियों के साथ आज सोमवार को सामग्री कोषांग पहुंचे। मतदानकर्मियों के लिए तैयार पैकेट की जानकारी ली। चुनाव कार्य में प्रयोग होनेवाली सामग्री की जानकारी ली। इसकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की ओर से तय तमाम सामग्री को पैकेट में डालना है। उपायुक्त ने मतपत्र, पेपर की गुणवत्ता, अमिट स्याही, पेपर सील, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण हस्तपुस्तिका सहित सामग्री की जानकारी ली। विदित हो कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 मई को मतदान होना है। पहले चरण में रामगढ़, काठिकुंड, शिकारीपाड़ा तथा गोपीकांदर प्रखंड में मतदान होगा। जिसके लिए मतदान दल को रवाना किया जाएगा। इससे पहले सामग्री की पैकेटिंग करने का निर्देश दिया गया। 



No comments:

Post a Comment