Thursday 29 September 2022

दुमका 08 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -538

 दुमका 08 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -538


समाहरणालय सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों व प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।सभी कोषांगो के प्रभारी पदाधिकारी ने अपने-अपने कोषांग में संपादित कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी।  बैठक में उपायुक्त ने सामग्री कोषांग को निर्देश दिया कि राज्य स्तर से उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री में से अब तक प्राप्त एवं जिला स्तर से क्रय की जाने वाली सामग्री में अब तक प्राप्त की मिलान कर लें। मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा आदि की जाच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने मतदान कर्मियों को रवाना करने, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।


बैठक में कंट्रोल रूम, वज्रगृह में सीसीटीवी सहित सभी सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन तथा मतगणना केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और वज्रगृह की सुरक्षा पर विमर्श किया गया । उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों का शेड्यूल बनाते हुए तय समय पर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ें।

कोषांगों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों विशेषकर मतदान कर्मियों की सुविधा तथा मतदान व मतगणना के दिन सामान्य जरूरतों के अलावा दैनिक उपयोग के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

बैठक में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment