Thursday, 29 September 2022

दिनांक 14 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -563

 दिनांक 14 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -563


वरीय प्रभारी व्यय लेखा जांच कोषांग, दुमका के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड के प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत सदस्य पद के सभी अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय संबंधित लेखा जाँच किया गया । अभ्यर्थियों के लेखा जांच के लिए निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य ) - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा पांच टेवल बनाया गया । प्रत्येक टेवल पर तीन-तीन प्रखण्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों का लेखा जाँच जिला से आये लेखा व्यय कोषांग के दिलीप कुमार मंडल, सेलटेक्स ऑफिसर, दुमका, लेखा पदाधिकारी, पवन कुमार पांडे के उपस्थिति में किया गया । अभ्यर्थियों के लेखा व्यय जांच संबंधी कार्यों का निरीक्षण निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया गया ।  442 अभ्यर्थियों का लेखा व्यय जांच किया गया। 

No comments:

Post a Comment