Wednesday, 28 September 2022

दिनांक- 4 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0518

 दिनांक- 4 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0518


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर के साथ समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने के दौरान सभी आवश्यक सामग्रियों की जांच कर लें ताकि मतदान केंद्र पहुचाने के बाद किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।मतदान कराते समय किसी प्रकार की व्यवहारिक समस्या आ सकती है इसके बारे में मतदान कर्मियों को जानकारी दी जाय।


इस दौरान जानकारी दी गयी कि 7 मई से पार्टी वाइज ट्रैनिंग दी जाएगी। 10 मई से मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि मतदान 3 बजे तक ही होना है।मतदान संपन्न कराने हेतु जाने वाले कर्मियों को इस बात की जानकारी दी जाय कि 3 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं कर सकता है।बस वैसे ही लोग मतदान कर सकेंगे जो 3 बजे के पूर्व से ही कतार में लगे हैं।

No comments:

Post a Comment