Thursday, 29 September 2022

दुमका 08 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -537

 दुमका 08 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -537


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022) के लिए • डॉ० सामुएल किस्कू सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, • सनोज स्टेफन हेम्ब्रम सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, • डॉ० इंद्रजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर एस०पी०कॉलेज, दुमका, • डॉ० धनंजय कुमार मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, एस०पी०कॉलेज को रामगढ़ प्रखण्ड में सेक्टर पदाधिकारी के रूप नियुक्त किया गया है। उनके दूरभाष पर सूचित करने के बावजूद भी उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किया है और न ही अपने कर्तव्य पर योगदान दिया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की अवहेलना कर निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी है। इस सम्बंध में उपायुक्त द्वारा आदेश जारी कर उक्त सहायक प्रोफेसर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment