दिनांक- 19 मई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0570
उपायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में सभी शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया।सभी चौक चैराहों पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित पोस्टर लगाने को कहा गया।उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी दिया जाय साथ ही उन्हें जागरूक किया जाय।कहा कि तम्बाकू छुड़वाने हेतु लोगों को टीसीसी सेंटर भेजा जाए साथ ही इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।बैठक में सभी पब्लिक प्लेस को नो स्मोकिंग जॉन बनाने तथा इस संबंध में साइनेज लगाने के बारे में चर्चा की गयी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment