Thursday 29 September 2022

दिनांक 07 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -532

दिनांक 07 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -532


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण 14 मई 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने प्रखंड सभागार, रामगढ़ में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने कहा हमें उम्मीद है कि हम सभी के आपसी समन्वय एवं सहभागिता से जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न होगा। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने-अपने मतदान केंद्रों के निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने केंद्रों पर की गई तैयारियों से अवगत होकर इसके साथ केंद्र पर आने जाने के रास्ते, मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो।

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानियों व किए जाने वाले आवश्यक कार्य समेत कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा  14 मई के मतदान हेतु 13 मई को इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जाएगा। सभी कर्मी मतदान केंद्र पर ससमय पहुंचेंगे, साथ ही केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 


इसके उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने विभिन्न क्लस्टरों एवं पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। जिससे कि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता है अथवा नहीं, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय तथा रैंप के साथ ही पेयजल, बाउंड्रीवाल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

No comments:

Post a Comment